Advertisement

Maharajganj: बसों-ट्रकों से RTO के नाम पर अवैध वसूली करने वाले दो अभियुक्त हुए गिरफ्तार

Share
Advertisement

Uttar Pradesh: महराजगंज पुलिस ने भारत से नेपाल जाने वाले टूरिस्ट बसों और ट्रकों से अवैध रूप से आरटीओ के नाम पर वसूली करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Advertisement

यह है पूरी ख़बर

दरअसल, गोरखपुर सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग 24 के कोल्हुई चेक पोस्ट पर पुलिस को इस तरह की सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति अपने आप को परिवहन विभाग से बताते हुए जो पर्यटक बस और ट्रक नेपाल जा रहे थे उनसे परमिट और टैक्स के नाम पर अवैध वसूली की जा रही थी । इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने इसकी जानकारी आरटीओ कार्यालय से ली और पता चला कि इस तरह का कोई भी कर्मचारी नियुक्त नहीं किया गया है।

जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी करते हुए दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की है। आपको बता दें कि बीते दिनों पुलिस अधीक्षक ने नेपाल जाने वाले बसों और ट्रकों से अवैध वसूली के क्रम में एआरटीओ पीटीओ समेत आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको जेल भेजने की कार्रवाई की गई है तब से आरटीओ विभाग चर्चा में बना हुआ था।

वहीं, आज फिर दो व्यक्तियों द्वारा आरटीओ के नाम पर अवैध वसूली के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उन दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया है । पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया कि पकड़े गए दोनों व्यक्ति कोल्हुई थाना के निवासी हैं उनके पास से ₹16000 नगद समेत गाड़ी के कागजात भी बरामद किए गए हैं ।

(महाराजगंज से अजय जयसवाल की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर CM योगी का जलवा, इंस्टाग्राम पर पूरे हुए 7 मिलियन फॉलोअर्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *