Advertisement

Lucknow News: 3 दिनों तक कैंसिल रहेगी ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस, जानें किन ट्रेनों के बदले रूट

Share
Advertisement

Lucknow News: पूर्वोत्तर रेलवे के बुढ़वल-सुधिया मऊ स्टेशन के बीच दोहरे यातायात के कारण ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस (Ashbagh-Gorakhpur Express) को 16 से 19 अक्टूबर तक रद्द कर दिया गया है। पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह (Pankaj Kumar Singh) ने बताया कि 15070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस को 16 से 18 अक्टूबर तक और 15069 गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस 17 से 19 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी। इसके अलावा कई ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं।

Advertisement


इसके अलावा, 09451 गांधीधाम-भागलपुर (Ghandhidham-Bhagalpur) 13 अक्टूबर को और विशेष उड़ान 09452 भागलपुर-गांधीधाम (Bhaghalpur-Ghandhidham)16 अक्टूबर को निर्धारित की गई थी। इस बीच, ट्रेन 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस (Katihar-Amritsar Express)) 13 से 18 अक्टूबर तक और 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस 14 अक्टूबर से 18 मनकापुर-अयोध्या-बाराबंकी(Mankapur-Ayodhya-Barabanki)डायवर्जन मार्ग से निम्नानुसार संचालित होगी।

तीन नए ठहराव

18 अक्टूबर को गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस (Gorakhpur-Bandra Terminal Express) 15067 परिवर्तित मार्ग मनकापुर-अयोध्या कैंट-बाराबंकी (Mankapur-Ayodhya Cantt-Barabanki) से चलेगी। 14 अक्टूबर से 11080 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस(Gorakhpur-Lokmanya Tilak Terminal Express) इसी रूट पर चलेगी। दोनों ट्रेनें खलीलाबाद, बस्ती और मनकापुर स्टेशनों पर भी रुकेंगी।

इनका भी बदला रूट

16 से 18 अक्टूबर तक 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस(mujaffarpur-Anand Vihar Terminal Express) और 12558 आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस बाराबंकी-अयोध्या कैंट-मनकापुर के रास्ते संचालित होंगी। अन्यथा 12566 दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस (Delhi-Darbhanga Express) 17 और 18 अक्टूबर को, 12565 नई दिल्ली एक्सप्रेस 14, 17 और 18 अक्टूबर को, 15046 ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस (Okha-Gorakhpur Express) 15 अक्टूबर को, 15066 पनवेल-1170 एक्सप्रेस 10 अक्टूबर को। 14 अक्टूबर पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस 15098 जम्मूतवी-भागलपुर एक्सप्रेस 17 अक्टूबर 12592 यशवनपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस 11 अक्टूबर 22531 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस और 22532 मथुरा-छपरा एक्सप्रेस 18 से 18 अक्टूबर तक बदले जाएंगे।

गोंडा से चलेगी लखनऊ-बरौनी

17 अक्टूबर को 15203 बरौनी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस गोंडा तक ही आएगी। वापसी में 18 अक्टूबर को 15204 लखनऊ जं.-बरौनी एक्सप्रेस गोंडा से ही जाएगी। इसी तरह 12 व 14 अक्टूबर को 19409 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस गोमतीनगर तक ही जाएगी। 16 व 18 अक्टूबर को 19410 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस गोमतीनगर से चलेगी। इसी तरह 13 अक्टूबर को 02575 हैदराबाद-गोरखपुर स्पेशल गोमतीनगर तक ही जाएगी। वापसी में 15 अक्टूबर को 02576 गोरखपुर-हैदराबाद स्पेशल गोमतीनगर से चलाई जाएगी।

ये भी पढ़ें: UP News: CM योगी का पावर ऑफ अटॉर्नी पर बड़ा फैसला, खून का रिश्ता न होने पर करना होगा ये काम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें