Advertisement

Lucknow Levana Hotel Fire Case:  योगी आदित्यनाथ ने की सख्त कार्रवाई, 17 अफसरों को किया निलंबित

Share
Advertisement

उत्तर प्रदेश के लखनऊ के पौष इलाके हजरतगंज में 5सितंबर को होटल लवाना में लगी आग के बाद इस मामले में होटल के एसबी शिरोकडर और कमिश्नर की जांच के बाद शासन ने कार्रवाई करते हुए 19 अधिकारी, इंजीनियर, कर्मचारी को दोषी पाते हुए इनमें से फिलहाल सेवा में कार्यरत एक पीसीएस अधिकारी सहित 15 को शासन ने निलंबित कर दिया है और सभी के ऊपर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के देर रात निर्देश पर इस मामले में जांच कर दी गई है।

Advertisement

17 अफसरों के खिलाफ सस्पेंशन और विभागीय कार्रवाई के दिए आदेश

लखनऊ के लवाना होटल होटल अग्निकांड मामले की सख्त जांच करते हुए दोषी आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की है। रिपोर्ट के मुताबिक 6 विभागों और 19 अफसरों का इसका सीधे सीधे जिम्मेदार ठहराया गया है। अवैध निर्माण और सुरक्षा की चूक को लेकर (LDA)यानि कि लखनऊ विकास प्राधिकारण और अग्निशमन अधिकारियों को इसका जिम्मेदार ठहराया गया है जिसके बाद योगी सरकार ने इस पर कड़ा एक्शन लेते हुए कई बड़े अफसरों को निलंबित कर दिया है।

पुलिस कमिश्नर एसबी शिरोडकर और कमिश्नर रोशन जैकब की रिपोर्ट से की गई कार्रवाई

लखनऊ के इस अग्निकांड के बाद पुलिस कमिश्नर एसबी शिरोडकर और कमिश्नर रोशन जैकब ने जांच के बाद रिपोर्ट के शासन को सौंपा जिसके बाद ये कार्रवाई हो पाई। 19 दोषियों में 2 लोग तो रिटायर हो चुकें हैं जिनके लिए नियमानुसार कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। वहीं बाकी के 17 अफसरों पर सस्पेंशन और विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं इनमें सीएफओ, तत्कालीन आबकारी अधिकारी, तत्कालीन विहित अधिकारी सहित कई अधिकारी शामिल हैं।

योगी आदित्यनाथ ने की सख्त कार्रवाई

शासन ने लखनऊ के मौजूदा CFO विजय कुमार सिंह और फायर ऑफिसर  योगेंद्र प्रसाद को भी सस्पेंड किया है। वहीं बिजली विभाग के तीन अधिकारी- सहायक निदेशक विद्युत सुरक्षा विजय कुमार राव, अवर अभियंता आशीष मिश्रा, उपखंड अधिकारी राजेश मिश्रा सस्पेंड किए गए हैं. एलडीए में तैनात तत्कालीन विहित प्राधिकारी महेंद्र कुमार मिश्रा सस्पेंड हुए हैं। साथ ही इस होटल के 7 इंजीनियर को भी सस्पेंड किया है। आपको बता दें कि इस हादसे में 4 लोगों की मौत भी हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *