Advertisement

Lok Sabha Elections 2024: बुलंदशहर में चुनावी हुंकार भरेंगे पीएम मोदी, 20 हजार करोड़ की देंगे सौगात

Lok Sabha Elections 2024_ pm rally in Bulandshahr up news in hindi
Share
Advertisement

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने जी जान लगा दी है। एक तरफ बीजेपी अपने मिशन 400 पार को पूरा करना चाह रही है तो वहीं दूसरी तरफ विपक्षी पार्टियां एकजुट होकर बीजेपी को सत्ता से बाहर करना चाह रही है। आज पीएम मोदी यूपी के बुलंदशहर में चुनावी अभियान का आगाज करने जा रहे हैं।

Advertisement

Lok Sabha Elections 2024: करोड़ों की देंगे सौगात

पीएम मोदी बुलंदशहर में चुनावी हुंकार भरेंगे। पीएम मोदी जनता को संबोधित करते हुए विपक्ष पर निशाना भी साध सकते हैं। जनता से संवाद कर पीएम पूर्व से पश्चिम यूपी को साधने की कोशिश करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी बुलंदशहर और मेरठ मंडल के लिए हजारों करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इन्में  कल्याण सिंह के नाम पर मेडिकल कॉलेज, डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के एक सेक्शन का लोकार्पण, अलीगढ़ से कन्नौज के बीच फोरलेन हाइवे समेत कई परियोजनाएं शामिल हैं।

Lok Sabha Elections 2024: प्राण प्रतिष्ठा के बाद होगा पहला संबोधन

बता दें कि 22 जनवरी को हुई रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद ये पीएम का पहला संबोधन होगा। बता दें कि उत्तर प्रदेश का बुलंदशहर बीजेपी का गढ़ माना जाता है। यहां कि सातों विधानसभा सीटों पर बीजेपी का ही कब्जा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के वोटरों को 2024 में बीजेपी की सरकार बनाने के लिए केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में बताएंगे। पीएम का ये दौरा काफी खास है क्योंकि वे प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार बुलंदशहर आ रहे हैं। इसी वजह से बीजेपी कार्यकर्ताओं का जोश भी काफी हाई है।

2014 में भी यहीं ये किया था चुनावी अभियान का आगाज

बता दें कि 2014 में जब बीजेपी ने देश की कमान संभाली थी तो उस वक्त भी पीएम ने चुनावी अभियान की शुरुआत बुलंदशहर से ही की थी। पीएम मोदी के लिए वेस्ट यूपी काफी शुभ माना जाता है। इसलिए ही शायह पीएम यहीं से ही दोबारा चुनावी बिगुल फूंकने जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- ‘पिंक सिटी’ में पीएम मोदी संग पधारेंगे फ्रांस के राष्ट्रपति, भव्य रोड शो में होंगे शामिल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *