Advertisement

Jhansi: जीवनदायनी बेतवा नदी का जीवन खतरे में, रामनगर पुल के अस्तित्व पर मड़रा रहा खतरा

Share
Advertisement

Jhansi: इन दिनों जिला झांसी का नाम अवैध तरीके के खनन के लिए चर्चित होता जा रहा है जिला झांसी (Jhansi) में अवैध तरीके के खनन के आए दिन सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते रहते हैं। ताजा मामला जिला झांसी (Jhansi) के तहसील टहरौली अंतर्गत कलोथरा घाट का है जहां पर एनजीटी की गाइडलाइंस के विपरीत, सरकार द्वारा प्रतिबंधित मशीनों का उपयोग करके जीवनदायनी बेतवा नदी को समाप्ति की ओर ले जाया जा रहा हैं।

Advertisement

Jhansi: बेतवा नदी के जीवन को समाप्तिकरण की ओर ले जा रहे

एक तरफ सरकार द्वारा नदियों के पुनर्जीवीकरण की योजनाए चलाकर उनको पुनर्जीवित किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ खनिज विभाग के ज़िल्लेइलाही एवं सफेदपोश नेता सरकार द्वारा प्रतिबंधित लिफ्टरो का प्रयोग करते हुए बेतवा नदी का सीना चीर कर बेतवा नदी के जीवन को समाप्तिकरण की ओर ले जा रहे हैं।

जिला झांसी (Jhansi) के कलोथरा में आर एस माइन एंड मिनिरल्स के नाम से खंड 1 में 3500 हैकटेयर का मोरम पट्टा आवंटित किया गया है निर्धारित स्थान से अत्यधिक बालू उठाने के पश्चात अब पट्टा धारक रामनगर पुल के पास से भी अवैध खनन कर रहे हैं जिससे गहरे गहरे गड्ढे हो गए हैं और रामनगर पुल के अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा है।

एक पुल बनाने के लिए सरकार द्वारा कितनी धनराशि का व्यय किया जाता है तथा बनाने में कितना समय लगता है इसको दरकिनार करके खनिज विभाग एवं खनन माफिया निजी स्वार्थ के लिए पल की बलि चढ़ाने से भी गुरेज नहीं कर रहे।

बुंदेलखंड की जीवनदायनी बेतवा नदी के सीने पर कलोथरा के साथ रामनगर में भी खनिज विभाग के जिल्लेइलाही के आशीर्वाद से अनेको लिफ्टर चलाये जा रहे हैँ। अगर सरकार द्वारा बेतवा नदी के सीने पर चल रहे लिफ्टरो को शीघ्र नहीं रोका गया तो बेतवा नदी एवं बेतवा नदी के ऊपर बने रामनगर पुल का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा।

(झांसी से अनिल कुमार शर्मा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Hamirpur: ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्रों में राज्यसभा सांसद ने जाकर ली जायजा

Hindi khabar App- देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें