Advertisement

Jhansi: जिला खनिज अधिकारी की सरपरस्ती में खनन माफियाओ द्वारा अवैध खनन बदस्तूर जारी

Share
Advertisement

Jhansi: झांसी (Jhansi) जिले की ऐतिहासिक नगरी एरच मैं बेतवा नदी के डेरा घाट पर खुलेआम अवैध खनन देखा जा सकता है कि क्या यह अवैध खनन प्रशासन की सर परस्ती में हो रहा है या खनन माफिया. सफ़ेदपोश नेता स्वयं अपनी दबंगई पर मां बेतवा की दशा और दिशा दोनों बिगाड़ रहे हैं!

Advertisement

इस घाट पर खनन की कोई भी गुंजाइश नहीं बची

बताते चलें की की पिछली बार भी माननीय मुख्यमंत्री निर्देशों के अनुसार कई बार इस घाट पर छापे डाले गए थे और इस घाट को बंद भी कर दिया गया था। इस घाट पर खनन की कोई भी गुंजाइश नहीं बची है. इसलिए अब खनन माफियायों द्वारा जिला खनिज अधिकारी भूपेंद्र यादव की सर परस्ती में सारा खनन मां बेतवा का सीना चीर कर प्रतिबंधित मशीनों (लिफ्टरो ) द्वारा किया जा रहा है.

एनजीटी के नियमों के मुताबिक यह लिफ्टर अवैध माने जाते हैं। उसके बावजूद भी इन लिफ्टरो का प्रयोग खुलेआम दबंगई एवं खनिज विभाग की मिलीभगत से किया जा रहा है बेतवा नदी कई जगहों पर अवैध लिफ्टरो इतनी गहरी हो गई है कि इन जगहों पर कई लोगों की मौत भी हो चुकी हैँ! आखिर प्रशासन की ऐसी कौन सी मजबूरी है की मां बेतवा की दिशा और दशा दोनों बिगड़ते हुए देखकर भी धृतराष्ट्र बना हुआ है! आखिर यह सब सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को क्यों अवगत नहीं कराया जाता। क्या प्रशासन इन सफ़ेद पोश दबंग माफियाओं के आगे घुटने टेके है या फिर सब सिस्टम का खेल है. यह एक बड़ा सवाल है।

(झाँसी से अनिल कुमार शर्मा की रिपोर्ट)

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

यह भी पढ़ें: Lalitpur: किसानों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर रैली के जरिए पंजाब के किसानों को किया समर्थन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें