Advertisement

Jalaun: परीक्षा देकर लौट रही छात्रा की गोली मारकर हत्या, पढ़ें पूरा मामला

Share
Advertisement

उत्तर प्रदेश के जालौन में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। उत्तर प्रदेश के जालौन में दिन दहाड़े बीए की छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।

Advertisement

आपको बता दें कि बीए की परीक्षा देकर घर जा रही एक छात्रा को बाइक सवार दो युवकों ने दिनदहाड़े बीच चौराहे पर गोली मार दी, इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर तमंचा मौके पर छोड़कर भाग गए।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। पुलिस बाइक सवार युवकों की तलाश में जुटी हुई है। बता दें कि बदमाशों ने इस घटना को थाने से 200 मीटर की दूरी पर अंजाम दिया है। घटना एट कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कोटरा तिराहे की है।

बताया गया है कि ऐंधा गांव की रहने वाली रोशनी अहिरवार (22) सोमवार को एट में बने राम लखन पटेल महाविद्यालय में बीए की परीक्षा देने के आई हुई थी, जब वह परीक्षा देने के बाद अपने घर वापस जाने के लिए कोटरा तिराहे की ओर जा रही थी, तभी पल्सर बाइक पर सवार दो युवक तमंचा लेकर उसके पास पहुंचे, जिसमें एक युवक ने उसकी सिर पर तमंचे से गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

दिनदहाड़े छात्रा की हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया, वहीं कुछ लोग युवकों को पकड़ने के लिए दौड़े मगर पल्सर सवार युवक मौके पर तमंचा छोड़कर भाग गए। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही एट पुलिस मौके पर पहुंची, जो मामले की जांच में जुट गई, वहीं इस घटना के बाद इलाके का बाजार बंद हो गया, साथ ही लोगों की भीड़ जमा हो गई। फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रही है।

(जालौन से अंकुर श्रीवास्तव की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: अतीक-अशरफ की हत्या पर नीतीश कुमार का बयान, “अतीक अहमद की हत्या स्क्रिप्टेड…”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *