Advertisement

भारतीय शख्स ने दुबई में जीता मेगा पुरस्कार, हर माह मिलेंगे 5.5 लाख रुपये

Share
Advertisement

उत्तर प्रदेश के एक शख्स की किस्मत चमक उठी है, जी हां, मोहम्मद आदिल खान ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में मेगा पुरस्कार जीता है. इसे जीतने के बाद अब उन्हें अगले 25 सालों तक हर महीने 5.5 लाख से ज्यादा रुपए मिलेंगे. मोहम्मद आदिल खान दुबई में आर्किटेक्ट हैं।

Advertisement

आदिल को फॉस्ट 5 ड्रा के तहत पहला विजेता घोषित किया गया है, आदिल दुबई में एक रियल एस्टेट कंपनी में बतौर इंटिरियर डिजाइन कंसल्टेंट के तौर पर काम करते हैं. इस पुरस्कार को जीतने के बाद अब उन्हें हर महीने 25000 दिरहम के रूप में मिलेंगे. यानी यदि इसे भारतीय रुपए में बदला जाए तो उन्हें हर महीने 5.50 लाख रुपए से ज्यादा मिलेंगे।

आदिल खान ने लॉटरी जीतने के बाद कहा कि ये बड़े मुश्किल समय में मिला है. मैं इसके लिए खुदा का शुक्रिया अदा करता हूं. उन्होंने कहा कि मैं अपने परिवार में एकलौता कमाने वाला हूं, मेरे भाई की कोरोना महामारी के दौरान मौत हो गई थी. मैं उनके परिवार को भी देख रहा हूं. मेरे अभिभावक भी अब बुजुर्ग हो गए हैं, मैं उनका भी ख्याल रखात हूं. मेरी एक पांच साल की बेटी भी है. ऐसे में मुझे यह पुरस्कार एकदम सही समय पर मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *