Advertisement

अलीगढ़ में गैस सिलेंडर व घटतोली को लेकर आमने-सामने आए दो पक्ष, जमकर चले लाठी डंडे

Share
Advertisement

अलीगढ़ बरौली कस्बे में गैस सिलेंडर व घटतोली को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे, ईट-पत्थर चले। एक महिला सहित आधा दर्जन लोग घायल। मोके पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस, पीएसी पर तैनात, गैस एजेंसी संचालक की तहरीर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश करने के साथ अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।

Advertisement

यह पूरा मामला थाना जवां क्षेत्र के कस्बा बरौली में मासूमअली की गैस एजेंसी है। दो दिन पूर्व गैस सिलेंडर को लेकर गैस एजेंसी के हॉकरों और नामजद नाहर सिंह आदि के बीच गैस सिलेंडर व घटतौली को लेकर विवाद हो गया था। जिसमें आरोप है कि नाहरसिंह आदि ने गैस एजेंसी के हॉकरों के साथ मारपीट कर दी। मारपीट के बाद गैस एजेंसी के हॉकर ने नामजद नाहर सिंह आदि के विरुद्ध कस्बा बरौली की पुलिस चौकी पर तहरीर दे दी।

इससे आक्रोशित होकर नाहर सिंह पक्ष के लोगों ने एक राय होकर गुरुवार देर शाम गैस एजेंसी संचालक के घर पर धावा बोल दिया और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें गैस एजेंसी संचालक पक्ष की एक महिला सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए।

घटना के उपरांत आरोपी मौके से फरार हो गए। एसपी ट्रैफिक मुकेश चंद उत्तम ने बताया कि गुरुवार देर शाम गैस सिलेंडर के विवाद को लेकर गैस एजेंसी संचालक पक्ष और नाहरसिंह पक्ष मैं गैस सिलेंडर के विवाद को लेकर मारपीट हो गई।

पुलिस ने गैस एजेंसी संचालक की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में 15 नामजद सहित 80 अज्ञात लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम में अन्य आरोपियों की तलाश करने के साथ अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है। मौके पर एहतियातन पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें