Advertisement

IMD Rainfall Alert: कब होगी UP में झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने दी ये जानकारी

IMD Rainfall Alert
Share
Advertisement

IMD Rainfall Alert: उत्तरप्रदेश में सूरज की चिलचिलाती धूप से परेशान लोग बस इस इंतजार में हैं कि कब मौसम सुहाना होगा और वो कब शानदार मौसम का लुत्फ उठा सकेंगे। आज हम आपको बताएंगे कि आपको इस गर्मी से कब राहत मिलेगी।आपको बता दें कि मौसम विभाग के मुताबिक, इस हफ्ते बारिश होने के आसार कम दिखाई दे रहे हैं। मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने ये भी साफ कर दिया है कि UP के लोगों अभी कुछ दिनों तक उमस भरी गर्मी परेशान रहना होगा।

Advertisement

कब होगी UP में झमाझम बारिश

लखनऊ के आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों (IMD Rainfall Alert) की मानें तो ”पूर्वी यूपी के बाद अब मानसून पश्चिमी यूपी की ओर जल्द कदम बढ़ाएगा। वैज्ञानिक अनुमान के अनुसार अगले दो दिन यानी 12 और 13 जुलाई को पश्चिमी यूपी में हल्की- फुल्की बूंदाबांदी हो सकती है। उन्होंने ये भी कहा, कि यूपी की राजधानी लखनऊ में अगले एक सप्ताह तक यानी 18 जुलाई तक तेज बारिश की कोई भी उम्मीद नहीं है।

मौसम विभाग ने दी ये जानकारी

खबर ये भी है कि उत्तरप्रदेश और खासकर पूर्वी उत्तर प्रदेश में मानसून के कमजोर होने की वजह से बारिश कम मात्रा हुई है। जहां लोग एक तरफ गर्मी से परेशान हैं तो वहीं दूसरी तरफ किसान अपनी धान की फसल को लेकर दुखी नजर आ रहे हैं। कुछ दिनों की बारिश के बाद प्रदेश में बारिश एकदम रूक सी गई है। कई बार बारिश जैसा मौसम तो बन जाता है लेकिन बारिश नहीं होती है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश में अभी तेज बारिश की ज्यादा उम्मीद नहीं है। बता दें कि इसी बीच यूपी के ज्यादातर हिस्सों में बादल छाए हुए हैं, लेकिन ये बादल बारिश करेंगे या नहीं इसका अंदाजा अभी नहीं लगाया जा सकता है।

रिपोर्ट- निशांत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें