Advertisement

पत्नी को पढ़ा लिखा कर विदेश भेजना पति को पड़ा महंगा, दुबई से भेजा तलाक का नोटिस

Share
Advertisement

इस वक्त पूरे देश में ज्योति मौर्या का मामला सुर्खियां बटोर रहा है। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में कुछ ऐसा ही मार्मिक मामला सामने आया है, जहां पति ने अपनी दिव्यांग पत्नी को पैसा ख़र्च करके पढ़ाया लिखाया और पहले नोएडा और फिर नौकरी करने विदेश भेज दिया। लेकिन विदेश गई पत्नी नें वहां पहुंचने के बाद रंग बदल लिया उसने ना केवल अपने पति को छोड़ने के लिया तलाक का नोटिस भेजा साथ ही अपने 3 साल के मासूम बच्चे से भी मुंह मोड़ लिया। पत्नी की पढ़ाई के लिए जी तोड़ मेहनत और फिर उसकी नौकरी के लिए खुद की नौकरी छोड़कर मासूम बच्चे की देखभाल करने वाला पति मासूम बच्चे को लेकर दर – दर भटकने को मजबूर है।

Advertisement

कुशीनगर के रहने वाले लवकुश सिंह का विवाह दो हजार अट्ठारह में बड़े धूमधाम के साथ अंगिरा सिंह के साथ हुई थी। विवाह के समय लवकुश को यह नहीं पता था कि जिस अंगिरा के साथ अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे ले रहे हैं उन्हें वही पत्नी सात समुंदर पार जाकर उनके साथ अपने मासूम बच्चे को भी भूल जाएगी। विवाह के बाद अपनी पत्नी की इच्छा का सम्मान करते हुए कंप्यूटर एप्लीकेशन में मास्टर डिग्री लेने वाले लवकुश ने पत्नी अंगिरा सिंह को पहले B.Ed कराया और फिर नोएडा में ले जाकर अच्छी जॉब भी दिलाई लेकिन अंगिरा सिंह को अपने पति का प्रेम और समर्पण रास नहीं आया।

साल 2020 में बच्चा होने के बाद बच्चे की देखभाल के लिए अंगिरा ने पति की नौकरी छुड़वा दी। अंगिरा नोएडा स्थित Motherson Sumi System Limited में काम करती रही। इस बीच कंपनी ने अंगीरा को दुबई जाने का ऑफर दिया। अपनी पत्नी पर विश्वास जमाये बैठे लवकुश को पहला झटका उस वक्त लगा जब उसकी पत्नी ने बेटे को छोड़कर दुबई जाने की इच्छा जताई।

मासूम बेटे को पाल रहे लवकुश ने ऐतराज जताया लेकिन बेहतर भविष्य का दिवास्वप्न दिखाकर अंगीरा ने उसे राजी करा लिया इसके बाद लवकुश ने ही अंगीरा का पासपोर्ट बनवाया। इसके बाद अंगीरा अपने मासूम बेटे और पति को छोड़कर दुबई के चली गई। कुछ दिन तक तो सब कुछ ठीक ठाक रहा। अंगीरा वीडियो कॉल और अन्य माध्यम से पति लवकुश और बेटे के बात करने के साथ ही कुछ पैसा भी भेजती रही लेकिन कुछ माह बाद उसका रवैया बदलने लगा। अब वह अपने पति और बेटे से बात करना बंद कर दिया। लवकुश ने कंपनी को इसकी शिकायत की तो कंपनी ने अंगीरा को वापस बुला लिया। इसके बाद जो हुआ उसे लवकुश ने सपने में भी नहीं सोचा था।

अंगीरा भारत वापस तो आई लेकिन अपने मासूम बेटे और लवकुश के पास ना आकर गोरखपुर स्थित अपनी बहन के घर चली और फिर वहीं से महराजगंज कोर्ट में अपने पति लवकुश से तलाक का मुकदमा दर्ज कराने के बाद नोटिस भेज दिया। अपनी पत्नी को पढ़ा लिखाकर विदेश में नौकरी दिलाने वाले लवकुश को जब तलाक का नोटिस मिला तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई।मासूम बच्चे की देखभाल के लिए नौकरी छोड़कर गांव आने वाले लवकुश कब तंगहाली का जीवन बिता रहा है और जिस पत्नी के लिए उसने इतना बड़ा त्याग किया वह विदेश मजे कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *