Advertisement

हमीरपुर: अनोखी शादी बनी चर्चा का विषय, संतो ने कराई कुत्ते-कुतिया की शादी, जमकर नाचे बाराती, देखें Video

Share

यूपी के हमीरपुर जिले में एक अनोखी शादी संपन्न हुई, जिसमें दो महंतों ने अपने-अपने पालतू कुत्तों की शादी (Hamirpur Wedding of Pets) बड़ी धूमधाम से सम्पन्य करवाई और एक दूसरे के समधी बन गए।

Hamirpur Wedding of Pets
Share
Advertisement

UP: यूपी के हमीरपुर जिले में एक अनोखी शादी संपन्न हुई, जिसमें दो महंतों ने अपने-अपने पालतू कुत्तों की शादी (Hamirpur Wedding of Pets) बड़ी धूमधाम से सम्पन्य करवाई और एक दूसरे के समधी बन गए। यह अनोखी शादी हिन्दू रीति रिवाज से पूरी हुई,जिसमें शादी की सारी रस्में निकासी, द्वारचार, भांवरे, कलेवा, विदाई भी हुई। अब इस अनोखी शादी की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है।

Advertisement

अनोखी शादी बनी चर्चा का विषय

दरअसल हमीरपुर जिले के समेरपुर थाना क्षेत्र के सौंखर गांव में मनासर बाबा का प्रशिद्ध शिव मंदिर है। इस मंदिर के महंत स्वामी द्वारिका दास महाराज बाबा ने पालतू कुत्ते कल्लू (Hamirpur Wedding of Pets) का विवाह मौदहा थाना क्षेत्र के परछछ गांव के बजरंगबली मंदिर के महंत स्वामी अर्जुन दास महाराज बाबा की पालतू कुतिया भूरी के संग तय किया है।

Read Also:- UP Violence: कानपुर के बाद ताजनगरी आगरा में पथराव, दो समुदाय भिड़े

संतो ने कराई कुत्ते-कुतिया की शादी

आज शादी का शुभ मूहर्त था,जिसके चलते बारात मनासर बाबा शिव मंदिर से गाजे-बाजे के साथ मौदहा क्षेत्र के परछछ गांव पहुँची, यहां बारात का बड़ी जोरदार तरीके से स्वागत किया गया। बारात के पहुंचने पर द्वारचार के बाद चढ़ावा, भांवरे, कलेवा की रस्मे भी हुई। दूल्हा-दुल्हन (Hamirpur Wedding of Pets) को नए कपड़े भी पहनाए गए थे। साथ ही साथ बारात में शामिल बारातियों को भी अच्छा खाना खिलाया गया। अब यह अनोखी शादी लोगो के बीच मे चर्चा का विषय बनी हुई है।

जमकर नाचे बाराती

इस अनोखी बारात में गवाह बनने के लिए स्वामी द्वारिका दास महाराज की अगुवाई में सौखर गांव के 300 से अधिक लोग बारात में शामिल हुए। कुत्ते को दूल्हे की तरह सजाया गया। नये कपड़े पहनाये गये और फिर बारात बैंड बाजा के साथ पूरे गांव में घूमकर दुल्हन लेने को रवाना हुई। इस दौरान बारातियो ने खूब जमकर डांस भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें