Advertisement

Hamirpur: जाम के झाम में फंसी जिंदगी, इलाज के अभाव में अबोध की गयी जान

Share
Advertisement

Hamirpur: यूपी के हमीरपुर (Hamirpur) जिलें से होकर गुजरने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग 34 आए दिन जाम का शिकार हो रहा है. यह राजमार्ग कानपुर को सागर मध्य प्रदेश से जोड़ता है. मार्ग में स्थित हमीरपुर जिला मुख्यालय के यमुना और बेतवा पुल ज्यादातर जाम का मुख्य कारण बनते है दोनों पुल में आए दिन जाम लगना अब आम बात हो गई हैl आज 24 घंटे से रेंगते हुए जाम ने अबोध की जान ले लीl इस जाम से कभी किसी का पेपर छूटता है तो किसी का शादी का शुभ मुहूर्त निकल जाता हैl

Advertisement

हमीरपुर (Hamirpur) जिला मुख्यालय में पड़ोसी जनपद कानपुर देहात के किस़वा निवासी संदेश अपनी पत्नी अनीता के साथ बीमार नवजात बच्ची आध्या को दिखाने सरकारी अस्पताल हमीरपुर आ रहा थे. यमुना पुल पर जाम लगा था. जाम में फंसकर उसकी बेटी की हालत बिगड़ने लगी उसने मोटरसाइकिल रोककर उसे देखा तो उसने दम तोड दिया जिसे देखकर दंपति चीख कर रोने लगे जिसे देखकर भीड़ इकट्ठा होना शुरू हो गई.

तभी जाम खुलवा रहे सजेती थाने में तैनात गौरव भदौरिया ने उन्हे ढाढस बंधवाते हुए जिला अस्पताल के डॉक्टर को दिखाने की बात कहते हुए उन्हें जाम से निकाल कर यमुना पुल पार करवाया जहां पहले मौजूद रिश्तेदारों ने देखा तो अबोध बालिका ठंडी पड़ चुकी थीl आध्या महज एक महीना पांच दिन की ही थी. जिस पर उसके पिता ने कहाकि जाम ने मेरी बेटी की जान ले ली l

सिपाही का स्कूली छात्रा को स्कूल छोड़ने का वीडियो हुआ था वायरल

आये दिन लगने वाले जाम ने लोगो की जिन्दगी ही बदल दी है,अभी चंद रोज पहले हमीरपुर जिले के कुंडौर गांव से यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट का पेपर देने स्कूल जा रही छात्रा का टेंपो में बैठकर जाम में फंसे होने का वीडियो सोशल मीडिया वायरल हुया था ,जिसे यातायात पुलिस के जवान ने स्कूल पहुंचाया था जिससे उसका बोर्ड एग्जाम का पेपर जाम की वजह से छूटने से बचा था lलेकीन कभी कभी ऐसा भी हुया है कि शाम को पहचाने वाली बारात लड़की वालों के घर सुबह पहुँची है !

5 हजार से अधिक ट्रकों का होता है जिलें से आवागमन

हमीरपुर जिले का मुख्य कारोबार मौरंग का है जिससे यहां रोजाना हजारों ट्रक मौरंग भरने आते है और मौरंग लेकर कानपुर लखनऊ जनपद को रवाना होते है वहीं महोबा जनपद का भी मुख्य व्यापार गिट्टी का है जिससे यहां से भी निकलने वाले ट्रक हमीरपुर होते हुए कानपुर लखनऊ को रवाना होते है l राष्ट्रीय राजमार्ग 34 कानपुर से सागर मध्यप्रदेश को जोड़ता है जिससे मध्यप्रदेश होते हुए आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र को जाना आसान रहता है l

दो पुलों के भरोसे चलते है राष्ट्रीय राजमार्ग के हजारों वाहन

कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग 34 में सड़क और पुल की स्थित दयनीय है यहां हजारों वाहनों का ट्रैफिक इस रास्ते पर रहता है इस पर हमीरपुर महोबा जिले से रोजाना 5 हजार से अधिक ट्रक आवागमन करते है जिससे रास्ते में खराब होने वाले ट्रक जाम का कारण बनते है l सपा सरकार ने जिले को जाम से निजात दिलाने के लिए बायपास की नींव रखी थी लेकिन सरकार जाते बायपास का काम धीमी गति से होने लगा जिसका दुखद परिणाम हमीरपुर जिले के लोग भोग रहे हैl

(हमीरपुर से आनन्द अवस्थी की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Electoral Bonds: आज चुनावी बॉन्ड पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, SBI की ब्योरा देने की समय सीमा बढ़ाने की मांग

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *