Advertisement

Gorakhpur: दशहरा के चलते शहर के इन रुटों को किया गया डायवर्ट

Share
Advertisement

गोरखनाथ मंदिर से निकलने वाली गोरक्ष पीठाधीश्वर की विजय शोभायात्रा को लेकर भी शहर में ट्रैफिक डायवर्जन होगा। करीब शाम 3 बजे तक इस डायवर्जन जारी रहेगा। जहां गाड़ी शोभायात्रा मार्ग पर प्रतिबंधित रहेगी गोरखनाथ मंदिर से निकलने वाले शोभा यात्रा और धर्मशाला चौराहा से गोरखनाथ मंदिर की ओर जाने वाले वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा। धर्मशाला से सीधे गंगेज दुर्गाबाड़ी, सूरजकुंड और ग्रीन सिटी के माध्यम से यह सभी वाहन भेजे जाएंगे।

Advertisement

डायवर्ट हुआ रुट

जेपी स्पिटल से गोरखनाथ मंदिर की ओर चलने वाले सभी वाहनों को भी रोक दिया जाएगा। जेपी हॉस्पिटल से यह वहां दुर्गाबाड़ी होकर भेजा जाएगा। वहीं औद्योगिक क्षेत्र से गोरखनाथ मंदिर की ओर भी गाड़ी चलाना बंद रहेगा। यह वहां से नकहा ओवरब्रिज द्वारा रामनगर तिराहा भेजा जाएगा।

ग्रीन सिटी मोड से गोरखनाथ मंदिर की ओर भी गाड़ी चलाना बंद रहेगा। सूरजकुंड द्वारा यह वाहन भेजा जाएगा। वाहनों को दुर्गाबाड़ी क्रॉसिंग से झूलेलाल मंदिर की ओर भी रोका जाएगा। दुर्गाबाड़ी से सभी को सूरजकुंड होकर जाना होगा।

सभी वाहनों को सूरजकुंड से रामलीला मैदान की ओर जुलूस समाप्त होने तक रोक दिया जाएगा। यह ग्रीन सिटी में जाएगा। गोरखनाथ थाने के पीछे गोरखनाथ मंदिर की ओर जा रहे वाहन भी रोक दिए जाएंगे। यह थाने से बाहर भेजे जाएंगे। लेबर तीराहा से गोरखनाथ मंदिर तक सभी वाहनों को रोका जाएगा। ये जाहिदाबाद तिराहे से जाएंगे।

शहर से जाने और आने वाले वाहनों के बदले गये रुट

रेती चौक तक वाहन नहीं जाएंगे, खासकर घोषित कंपनी से। वाहनों को बक्शीपुर, अलीनगर, जुगनू तिराहा, दुर्गाबाड़ी, टीपी नगर और राप्ती नदी के पुल के पास रोक रहेगी। वाहनों को अलहदादपुर तिराहा से घंटाघर, नॉर्मल टैक्सी स्टैंड से पांडेहाता, घंटाघर के किनारे वाहन नॉर्मल से बर्फ खाना हासूपुर तक रोका जाएगा। वाहनों को हुमायूंपुर रेलवे ओवरब्रिज, तरंग ओवरब्रिज से गंगेज चौराहा, अलीनगर, बक्शीपुर, घंटाघर, अग्रसेन तिराहा से बक्शीपुर चौराहा, विजय चौक से अलीनगर और चरनलाल चौक के पास रोक दिया जाएगा।

सभी वाहन खूनीपुर, साहिबगंज से बक्शीपुर की ओर रुक जाएंगे। सभी वाहनों को घसी कटरा, मिर्जापुर, लाल दिग्गी से बक्शीपुर की ओर रोक दिया जाएगा। सभी वाहन लाल दिग्गी से रेती चौक तक रुक जाएंगे। मदीना मस्जिद से समारुफ जाने वाले मार्ग पर, फलमंण्डी चौराहे से राजघाट पुल की ओर, जटाशंकर तिराहे से अलीनगर की ओर सभी वाहनों को रोक दिया जाएगा। सहजनवा बाईपास जीरो पॉइंट से संतकबीर नगर से आने वाले सभी वाहनों को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन होने तक भेजा जाएगा। बड़हलगंज से गोरखपुर आने वाले वाहनों को भी बेलीपार थाना क्षेत्र के बाघागाड़ा फोरलेन से हटाया जाएगा। यह रामनगर करजहा और कालेसर से गुजरेगा।

वाहन जो कुशीनगर से आते हैं, वे कोनी फोरलेन से रामनगर करजहां जाते हैं। देवरिया से आने वाले वाहनों को रामनगर करजहा फोरलेन बाघागाडा के माध्यम से भेजा जाएगा। अमर उजाला तिराहा से लखनऊ जाने वाले सभी रोडवेज और निजी बसों को बदल दिया जाएगा। देवरिया बाईपास से रामनगर करजहा तक उनका प्रस्थान होगा। नौसड चौराहे से टीपी नगर की ओर चलने वाले रोडवेज और निजी बसों को भी बदल दिया जाएगा। बाघागाड़ा, रामनगर, करजहां और कालेसर इनमें शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- Dussehra: नवरात्र के 9 दिनों के बाद क्यों मनाया जाता है दशहरा, क्या है धार्मिक मान्यता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें