Advertisement

गाजियाबाद: नशा मुक्ति केंद्र में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिवार ने लगाया हत्या का आरोप

Ghaziabad Crime
Share
Advertisement

गाजियाबाद के लोनी के थाना ट्रोनिका सिटी इलाके (Ghaziabad Crime) में एक नशा मुक्ति केंद्र में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना को लेकर मृतक के परिवार ने उसकी हत्या के जाने का अंदेशा जताया है। युवक को बीती 26 तारीख को नशा मुक्ति केंद्र में एडमिट कराया गया था और 27 तारीख में उसकी यहां मौत हो गई। हत्या का अंदेशा जताते हुए घटना की शिकायत मृतक युवक के परिवार द्वारा स्थानीय पुलिस से की गई है। अब स्थानीय पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

Advertisement

नशा मुक्ति केंद्र में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

दरअसल बीते 26 तारीख को लोनी (Ghaziabad Crime) स्थित सुख सागर नशा मुक्ति केंद्र में दिल्ली के खजूरी इलाके के निवासी एक युवक इरफान को उसके परिवार ने एडमिट कराया था। इरफान नशे का आदी था जिसके चलते उसे बीती 26 तारीख की शाम को इस नशा मुक्ति केंद्र में एडमिट कराया गया था। मिली जानकारी के अनुसार जहां संदिग्ध परिस्थितियों में उसका शव बाथरूम के अंदर फांसी के फंदे से लटका मिला। मृतक युवक इरफान की बहन का आरोप है कि उसके भाई की हत्या की गई है।

बहन का आरोप- उसके भाई की हत्या की गई

26 तारीख को उसको (Ghaziabad Crime) यहां सुख सागर नशा मुक्ति केंद्र में एडमिट कराया गया था और उस दिन रात तक वह सही स्थिति में था। अगले दिन 27 तारीख रात को करीब 10:00 बजे नशा मुक्ति केंद्र से उनके पास फोन आया जिसमें इरफान की तबीयत खराब होने और उसके कुछ खा लेने की बात उनसे कही गई। जिसके बाद परिवार ने नशा मुक्ति केंद्र संचालक को युवक को किसी हॉस्पिटल में एडमिट करने के लिए कहा, तो नशा मुक्ति केंद्र संचालक ने उनसे साथ चलने के लिए कहा। जिसके बाद परिवार बेसुध इरफान को लेकर दिल्ली के जीटीबी अस्पताल पहुंचा। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिवार ने गाजियाबाद के लोनी थाने में पूरे मामले की शिकायत दी है।

टॉयलेट के अंदर मिला युवक का शव

हालांकि नशा मुक्ति (Ghaziabad Crime) केंद्र के कर्मचारी के अनुसार युवक ने टॉयलेट के अंदर चुन्नी के सहारे फांसी का फंदा लगा लिया। जब कुछ और लोग टॉयलेट जाने के लिए वहां पहुंचे तो टॉयलेट का दरवाजा अंदर से बंद था। हालांकि कुछ देर इंतजार के बाद जाकर देखने पर टॉयलेट के कमोड पर कोई भी बैठा हुआ नजर नहीं आया। जिसके बाद नशा मुक्ति केंद्र में मौजूद लोगों ने किसी तरह धक्का देकर टॉयलेट के दरवाजे को खोला। जहां युवक इरफान एक चुन्नी के सहारे फांसी के फंदे से लटका हुआ था। नशा मुक्ति केंद्र के कर्मचारी के अनुसार टॉयलेट का दरवाजा खोल कर देखा गया युवक को को चुन्नी से उतारा गया तो युवक की जीभ और आंखें भी बाहर आ गई थी। जिसके बाद उसके परिवार को सूचना देकर उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *