Advertisement

Noida: अपनी कार को जब्त होने से रोकें, बस करने होंगे ये काम

Credits: Google

Share
Advertisement

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शहरों में गाड़ियों के लिए नए नियमों लागू किए गए हैं। आपको बता दें कि नोएडा (Noida) और ग्रेटर नोएडा (Gr. Noida) पुलिस अब कई पुरानी कारें जब्त कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नोएडा पुलिस एक से ज्यादा बार बेचे गए वाहनों पर कार्रवाई कर रही है। आपको बता दें कि प्रदेश में हाल ही में हुए हिट एंड रन केस के बाद नोएडा और ग्रेटर नोएडा पुलिस क्षेत्र में ऐसी सभी गाड़ियों को ज़ब्त कर रही है।

Advertisement

इसके लिए नोएडा पुलिस इलाक़ों में घूम-घूम कर एक से ज्यादा बार बेची गई सभी कारों की रजिस्ट्रेशन डिटेल खंगाल रही है। अगर आपके पास भी ऐसी कार है, तो ये आपको लिए इस समस्या का समाधान जानना ज़रूरी है। आपको ये सलाह दी जाती है कि आप अपना पंजीकरण और स्वामित्व विवरण (registration and ownership details) जल्द से जल्द अपडेट करें।

आपको बता दें कि गौतम बौद्ध नगर की पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह (Gautam Buddh Nagar Commissioner of Police Laxmi Singh) ने कहा कि “अगर ऐसे पुराने वाहनों के पंजीकरण विवरण अपडेट नहीं किए जाते हैं, तो इससे पुलिस को कार को जब्त करना पड़ सकता है।” हालांकि, आपको बता दें कि आप अपनी कार को ज़ब्त होने से बचा सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे बताया गया काम करना होगा।

Noida या Gr. Noida में रेजिस्ट्रेशन डिटेल्स को कैसे करें अपडेट?

  • STEP 1: आपको Noida या Gr. Noida में नजदीकी आरटीओ कार्यालय (RTO office) जाना होगा।
  • STEP 2: ध्यान रखें आवश्यक दस्तावेजों की सूची देखें और अपने साथ ले जाएं।
  • STEP 3: आरटीओ से जारी एनओसी (NOC) ले ताकि नियत समय में आपके वाहन का पुनः पंजीकरण हो सके।
  • STEP 4: आपके पास कार के पिछले मालिक की जानकारी के साथ एक आईडी होनी चाहिए।
  • STEP 5: वेरिफ़िकेशन के बाद, आरसी (RC) आने तक आपको रसीद का टोकन दिया जाएगा।
  • STEP 6: आपको वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र (Vehicle Registration Certificate) एक महीने के भीतर मिल जाएगा।

आपको बता दें कि नोएडा पुलिस पुरानी कारों को तो जब्त कर ही रही है। साथ ही पुलिस उन कारों को भी जब्त कर रही है, जिन पर यातायात उल्लंघन की वजह से बहुत ज्यादा जुर्माना बकाया है। आपको ये भी सलाह दी जाती है कि अपने जुर्मानों का जल्द से जल्द भुगतान करें।

ये भी पढ़ें: दिल्ली से चलती हैं 3 Vande Bharat Express ट्रेन, लखनऊ से भी सेवा होगी शुरु

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *