Advertisement

UP News : मेस के खाने में कच्ची रोटी, दाल को देखकर भड़के- एसपी साहब

Share
Advertisement

नई दिल्ली। मैनपुरी में एसपी ने सोमवार को पुलिस लाइन स्थित मेस का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कच्ची रोटी और दाल में पानी अधिक देख उनका पारा चढ़ गया। मेस इंचार्ज को फटकार लगाते हुए तत्काल सुधार के निर्देश दिए। एसपी के तेवर देख मेस कर्मियों के पसीने छूट गए।

फिरोजाबाद पुलिस लाइन की मेस के खाने को लेकर उठे विवाद के बाद जनपद स्तर पर अधिकारी अब कोई लापरवाही नहीं करना चाहते। सोमवार को एसपी कमलेश दीक्षित अचानक पुलिस लाइन स्थित मेस में पहुंचे। अधिकारी ने वहां बनाई जा रहीं रोटियां को कच्चा देखा तो महिला कर्मी से जानकारी ली। 

Advertisement

एसपी ने उन्हें गुणवत्ता में सुधार के लिए निर्देशित किया। इसके बाद एसपी ने जैसे ही मेस में बनी दाल देखी तो उनका पारा चढ़ गया। एसपी ने मेस इंचार्ज को बुलाकर जमकर फटकार लगाई। कहा कि बताएं कि दाल में पानी है या पानी में दाल है। 

‘पुलिसकर्मियों को अच्छा खाना मिलना चाहिए’

एसपी ने चेतावनी दी कि यदि खाने की गुणवत्ता में किसी भी तरह का समझौता हुआ तो बर्दाश्त नहीं होगा। खाने के लिए पर्याप्त बजट उपलब्ध है। पुलिसकर्मियों को अच्छा खाना मिलना ही चाहिए। पुलिसकर्मियों से भी एसपी ने कहा कि अभी तक उनके द्वारा शिकायत क्यों नहीं की गई ?

एसपी के सख्त तेवर देख मेस स्टाफ के पसीने छूटते दिखे। आरआई को खाने की गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखे जाने को कहा कि शिकायत मिली तो संबंधित कार्रवाई के लिए तैयार रहें। 

फिरोजाबाद में सिपाही ने उठाए थे सवाल

फिरोजाबाद के पुलिस कार्यालय सम्मन सेल में तैनात सिपाही मनोज कुमार का मेस के भोजन की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। सिपाही ने रो-रोकर मेस में मिलने वाले खाने का हाल बताया था। यह मामला सुर्खियों में रहा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *