केमिकल के गोदाम में लगी भीषण आग, 4 दमकल कर्मी झुलसे

उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में केमिकल के एक गोदाम में अचानक भीषण आग लगने का मामला सामने आया है। आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने जैसे ही आग बुझाने का प्रयास शुरू किया तो केमिकल का एक ड्रम अचानक धमाके के साथ फट गया, जिससे आग बुझाने गए चार दमकल कर्मी झुलस गए।
इस घटना के बाद जॉन से दमकल कर्मी एंबुलेंस और पुलिस को फोन करते रहे लेकिन समय पर ना एंबुलेंस पहुंच सकी और ना ही पुलिस, गंभीर रूप से जख्मी और घबराए दमकल कर्मियों ने किसी तरह ई रिक्शा पकड़ कर खुद ही इलाज के लिए जिला चिकित्सालय पहुंच गए जिला चिकित्सालय में पहुंचने के बाद पुलिस विभाग के अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। आग से झुलसे दमकल कर्मियों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
अस्पताल में डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। घटना के बाद एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत सीओ मंडी और प्रभारी निरीक्षक नगर कोतवाली पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत में सभी दमकल कर्मियों की हालत खतरे से बाहर बताई है।
(मुजफ्फरनगर से अरविंद चौधरी की रिपोर्ट)