Advertisement

Fatehpur: ऑनलाइन ठगी के शिकार पीड़ित दो युवकों को 129400 रुपये वापस मिले

Share
Advertisement

Fatehpur: जनपद के आवेदक दिलशाद अहमद पुत्र हाफिजुद्दीन निवासी पौली खागा थाना खखरेरू जनपद फतेहपुर (Fatehpur) द्वारा पुलिस कार्यालय में उपस्थित होकर पुलिस अधीक्षक को सम्बोधित प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा आवेदक को कॉल किया गया तथा बातचीत के दौरान ही उसके खाते से आनलाइन 79900 ट्रांसफर कर लिये।

Advertisement

पुलिस ने साइबर क्राइम पुलिस थाना टीम को त्वरित कार्यवाही के दिये आदेश

पुलिस अधीक्षक के द्वारा साइबर क्राइम पुलिस थाना टीम को त्वरित कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया. जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए आवेदक से ट्रांसफर हुये रूपयो का विवरण प्राप्त करते हुये तत्काल पोर्टल पर शिकायत दर्ज की गई। नियमानुसार विधिक कार्यवाही कराते हुये आवेदक के पूरे 79900 रूपये सकुशल आवेदक के बैंक खाते में वापस कराया गया।

इसी क्रम में दूसरे आवेदक सत्येन्द्र कुमार कुशवाहा पुत्र श्री राम सनेही कुशवाहा निवासी 50 नं0 गेट जयराम मगर (विधायक रोड) थाना राधानगर जनपद फतेहपुर ने साइबर क्राइम थाना में उपस्थित होकर प्रार्थना पत्र देते हुये अवगत कराया कि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा आवेदक को काल कर क्रेडिट कार्ड बनाने के नाम पर बातचीत के दौरान ही उसके खाते से आनलाइन निन्यानबे हजार रूपये ट्रांसफर कर लिये। साइबर क्राइम पुलिस थाना टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए आवेदक से ट्रांसफर हुये रूपयो का विवरण प्राप्त करते हुये तत्काल पोर्टल पर शिकायत दर्ज की गई।

नियमानुसार विधिक कार्यवाही कराते हुये आवेदक के 49500 रूपये सकुशल आवेदक उपरोक्त के बैंक खाते में वापस कराया गया। खाते में अपनी धनराशि पुनः वापस पाने के उपरान्त दोनो आवेदकों द्वारा साइबर क्राइम पुलिस थाना में आकर पुलिस अधीक्षक महोदय एवं साइबर क्राइम पुलिस थाना के अधिकारी/कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए कृत कार्यवाही की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी तथा आभार प्रकट किया है।

(फतेहपुर से अमर दीप त्रिपाठी की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Farrukhabad: पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, दो गिरफ्तार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *