Advertisement

Farrukhabad: बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर ट्राली पलटी, 40 लोग घायल

Share
Advertisement

उत्तर प्रदेश के जनपद फर्रुखाबाद में बाइक को बचाने में ट्रैक्टर ट्राली पलट गई, जिसमें 19 लोग घायल हुए हैं। तीन लोग गंभीर रूप से घायल लोगों को जिला अस्पताल लोहिया फर्रुखाबाद में भर्ती कराया गया है। गांव मीरपुर निवासी अशोक परिवार और ग्रामीणों के साथ अपने बच्चे के मुंडन संस्कार से लौट रहे थे। इस दौरान बाइक सवार को बचाने में ट्राली पलट गई, जिसमें दबकर 19 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

Advertisement

मुंडन संस्कार कराकर लौट रहे थे वापस

फर्रुखाबाद जनपद में प्रसिद्ध नीबकरोरी महाराज के मंदिर से मुंडन संस्कार कराकर ट्रैक्टर-ट्राली पर सवार ग्रामीण लौट रहे थे। अचरा मार्ग पर गांव शिवरई मठ के सामने बाइक सवार को बचाने में ट्राली पलट गई। ट्रैक्टर ट्राली में सवार बच्चों व महिलाओं सहित करीब 40 लोग दबकर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल 19 लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज पहुंचाया। बड़ी संख्या में घायलों के पहुंचने पर अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक गांव मीरपुर निवासी अशोक के तीन वर्षीय बेटे शिवम का मंगलवार को नीबकरोरी मंदिर में मुंडन संस्कार था। परिवार समेंत गांव के लोग ट्रैक्टर-ट्राली से मंदिर पहुंचे थे। रात करीब 8.30 बजे सभी लोग ट्रैक्टर-ट्राली से वापस घर जा रहे थे। कायमगंज अचरा मार्ग पर गांव शिवरई मठ के सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाने में चालक कालीचरन ने ट्रैक्टर पर नियंत्रण खो दिया। हादसे में कुल 40 लोग हुए घायल हो गए। ट्रैक्टर अनियंत्रित होने से सड़क किनार पलट गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से घायलों को ट्राली के नीचे से निकालकर सीएचसी कायमगंज पहुंचाया। सूचना मिलने पर एसडीएम कायमगंज मौके पर पहुंच गए। इमरजेंसी में पांच बेड ही होने से अस्पताल में अफरातफरी मच गई। घायलों को कुर्सी व मेज पर बैठाकर इलाज शुरू किया गया। कई घायल जमीन पर ही पड़े रहे। एसडीएम कायमगंज संजय सिंह, सीओ कायमगंज सोहराब आलम सहित अन्य अधिकारी भी वहां पहुंच गए।

दुर्घटना में रीना(20), अंजली (15), प्रमिला(45), रामलली(40), शिवानी(24), संध्या(34), प्रताप सिंह(54), खुशबू(18),सतेंद्र (25), कुमकुम(16), दीपिका (22), शिवानी(12) समेत 19 घायलों को सीएचसी कायमगंज में भर्ती कराया गया।

(फर्रुखाबाद से दीपक शुक्ला की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Baghpat: घर से बुलाकर बारहवीं के छात्र की मारी गोली, इस हालत में मिला शव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *