Advertisement

Etawah News: तेज रफ्तार डंपर ने ली तीन लोगों की जान, CM योगी ने जताया शोक

Share
Advertisement

यूपी के इटावा में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। आपको बता दें कि यूपी के इटावा जिले के इकदिल थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे के पास पश्चिमी तिराहा पर रविवार सुबह उस समय एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जब सवारियों से भरे एक ऑटो को पीछे से तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। बताया तो ये भी जा रहा है कि  डंपर की टक्कर से ऑटो के परखच्चे उड़ गए। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

Advertisement

ये भी पढ़ें:CWG 2022: मीराबाई चानू के शानदार प्रदर्शन से बर्मिंघम में गूंजा ‘जन गण मन’, भारत का पहला गोल्ड

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संभाला मोर्चा

हादसे की सूचना पर आसपास के ग्रामीण पहुंच गए और आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल इटावा भेजा, जहां डॉक्टरों ने 3 लोगों को मृत घोषित कर दिया है। आपको बता दें कि तीन मृतकों में से दो मृतकों का अभी भी नाम नहीं पता चल रहा है।हालांकि पुलिस ने घायलों के नामों की शिनाख्त कर ली है। सभी घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने सभी शवों का पंचनामा करवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं टक्कर मारकर डंपर ड्राइवर मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस आरोपी डंपर के ड्राइवर की तलाश में जुटी है।

सीएम योगी ने घटना पर शोक जताया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद इटावा क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। फिलहाल  मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराए जाने के निर्देश भी दिए हैं।

ये भी पढ़ें:IMD ने हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर जारी किया ‘येलो अलर्ट’

रिपोर्ट:निशांत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें