Advertisement

Etawah: सुहागिनों ने पति की दीर्घायु के लिए रखा करवा चौथ का कठिन व्रत

Share
Advertisement

कल करवाचौथ के दिन बुधवार को सुहागन महिलाओं ने अपने पति की लंबी आयु के लिए करवाचौथ का निर्जला व्रत उपवास रखा। कल महिलाओ ने आकर्षण ढंग से 16 श्रंगार कर चंद्र देव व पति के दर्शन कर उनके सौभाग्य प्राप्ति का वरदान मांगा। यह व्रत हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर रखा जाता।

Advertisement

इस पवित्र त्यौहार का वास्तविक अर्थ पत्नी की पति के प्रति आस्था समर्पण व पति का पत्नी के प्रति अटूट प्यार का अवसर है। माना जाता है कि चंद्र देव शीतलता का प्रतीक है और वह मनोकामना को पूर्ण करने वाले देव है। जिनकी उपासना कर सुहागिनें चन्द्रदेव के प्रगट होने के बाद निर्जला व्रत खोलती है और उन्ही से पति की सलामती की प्रार्थना करती है। यही बजह है कि आज हर छत पर सज संवर कर खड़ी हुई सुहागिनें चांद का इंतजार करती है।

वर्ष भर में एक बार अग्नि परीक्षा लिए सुहागिनें खुशी खुशी इंतजार करती है और आज का दिन उनके लिए विशेष खुशी का अवसर देता है। आज लंबी प्रतीक्षा के बाद चन्द्र देव दिखे तो लोगो ने खुशी में आतिशबाजी चलाई और पूजन कर सुहागिनों ने अपने कठिन व्रत को सार्थक किया।

(इटावा से चंचल संजय दुबे की रिर्पोट)

ये भी पढ़ें: Aligarh: मदरसे की तरह मनमाने ढंग से चल रहा केंद्रीय विश्वविद्यालय AMU-अशोक पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें