Advertisement

मुजफ्फरनगर पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ एक घायल

Share
Advertisement

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जनपद पुलिस और बदमाशों के बीच गुरुवार को उस समय मुठभेड़ हो गई जब पुलिस ने संदिग्ध वाहन चेकिंग अभियान चलाया हुआ था। उसी दौरान एक बाइक सवार दो लोगों को जब पुलिस ने रुकने का इशारा किया। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया। इसपर पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई करते हुए जब फायरिंग की गई। उसमे एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। वही दूसरे बदमाश को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

Advertisement

पुलिस द्वारा घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही गिरफ्त में आए इन बदमाशों के पास से पुलिस ने दो तमंचे कारतूस और एक संदिग्ध मोटरसाइकिल भी बरामद की है।

दरअसल बुढ़ाना कोतवाली पुलिस और बदमाशों के बीच आज उस समय मुठभेड़ हो गई जब पुलिस ने नगवा गांव के मार्ग पर चेकिंग अभियान चलाया हुआ था उसी दौरान बाइक सवार दो लोगों को जब पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने खुद को घिरता देख पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया। जिसपर पुलिस ने जब घेराबंदी करते हुए जवाबी फायरिंग की तो उसमें जहां एक बदमाश भूरा पुत्र यामीन पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया तो वही घायल बदमाश के दूसरे साथी कलीम को भी पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्त आये इन बदमाशों के पास से पुलिस ने दो अवैध तमंचे कारतूस और एक संदिग्ध मोटरसाइकिल भी बरामद की है। बताया जा रहा है कि इन शातिर बदमाशों पर विभिन्न थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।

इस मामले की अधिक जानकारी देते हुए सीओ बुढ़ाना विनय कुमार गौतम ने बताया कि आज बुढ़ाना के जंगल में थाना बुढ़ाना क्षेत्र में सशस्त्र बदमाशों से पुलिस मुठभेड़ हुई है। जिसमें इंस्पेक्टर बुढाना के नेतृत्व में दो बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया गया था। जिसमें दोनों तरफ से फायरिंग हुई जिसमें भूरा सन ऑफ यामीन नाम का एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से जहा घायल हुआ है तो वही उसके दूसरे साथी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनके कब्जे से तमंचा कारतूस एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है दोनों का लंबा चौड़ा अपराधिक इतिहास है और यह बुढ़ाना थाना क्षेत्र से वांछित भी है।

ये भी पढ़े: लोकसभा चुनाव पर सपा अध्यक्ष Akhilesh Yadav का बड़ा एलान, बोले- जहां से पहली बार चुनाव लड़ा था, वहीं से लडूंगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *