Advertisement

शाहजहांपुर में डिजिटल पुलिस, ऑनलाइन सुनी जाती हैं पीड़ितों की समस्याएं

Share
Advertisement

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में डिजिटल के जरिए नई तकनीक से पुलिस अधीक्षक पीड़ितों की समस्याएं सुन रहे हैं और त्वरित निराकरण भी हो रहा है जिसके चलते जिले के पुलिस अधिकारियों समेत सभी थानों के प्रभारी रोजाना ढाई घंटे तक गूगल मीट के जरिए ऑनलाइन रहते हैं।

Advertisement

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि उन्होंने शाहजहांपुर पुलिस को गति देने के लिए नई तकनीक को अपनाया है, जिसमें वह अपने कार्यालय में 10 बजे से लेकर 12:30 बजे तक समस्याएं सुनते हैं। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी तथा थाने के प्रभारी गूगल मीट के जरिए ऑनलाइन रहते हैं। हम पीड़ित की शिकायत सुनने के बाद संबंधित अधिकारी को शिकायत बताते हैं तथा निर्धारित 12 घंटे से 24 घंटे में समाधान भी कराते हैं।

उन्होंने बताया कि तमाम वाक्ये ऐसे हुए कि पीड़ित जब तक थाने पहुंचा तब तक पुलिस ने उसकी समस्या का निराकरण भी कर दिया क्योंकि इस गूगल मीट के जरिए जब हमारे अधिकारी ऑनलाइन होते हैं तो आवश्यकता पड़ने पर वह स्वयं पीड़ित की बात भी संबंधित अधिकारी को सुनाते हैं। ऐसे में वह अपने कर्तव्यों से बच नहीं पाएंगे और नहीं झूठ बोल पाते हैं।

उन्होंने ने बताया कि इस तकनीक से समय की बचत के साथ-साथ शिकायत का त्वरित निराकरण भी संभव हुआ है तथा सबसे खास बात यह है कि पीड़ित जो 70 किलोमीटर दूर से शिकायत लेकर आता है उसे भी संतुष्टि मिलती है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हमने पूरे जिले को 2 जोन तथा 8 सेक्टर में बांटा है। जोन में दो क्षेत्राधिकारी पूरी रात अपने जोन में ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों की क्रास चेकिंग करते हैं जबकि सेक्टरों में थाना प्रभारी पुलिस फोर्स की चेकिंग करते हैं। वह बताते हैं कि वह खुद रोजाना रात में पुलिस अधिकारियों की चेकिंग करते हैं और मौके से ही ऑनलाइन होकर तथा लोकेशन भी देखते हैं कि संबंधित अधिकारी मौके पर हैं अथवा नहीं।

मीणा ने बताया सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर हमारी टीम कड़ी निगरानी रख रही है। हमने ऐसे निर्देश दिए हैं कि आपत्तिजनक पोस्ट यदि कोई डालता है तो टीम उसे तत्काल हमारे संज्ञान में लाती है और ऐसे लोगों पर हम कड़ी कार्रवाई भी कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *