Advertisement

चन्द्रशेखर आजाद पर हुए हमले पर डिप्टी CM ब्रजेश पाठक का बयान, कहा – ‘उन्हें सुरक्षा दी जाएगी’

Share
Advertisement

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने शनिवार को बहराइच जनपद में भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर आजाद को सुरक्षा मुहैया कराने की बात कही है। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि जल्द ही चन्द्रशेखर पर हमला करने वालों को पकड़ा जाएगा।

Advertisement

पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में पाठक ने कहा कि चन्द्रशेखर हमारे मित्र हैं, उन पर हुए हमले का खुलासा होगा। आपको बता दें कि डिप्टी सीएम ने बहराइच जिले की मोतीपुर तहसील स्थित कुड़वा ग्राम में शनिवार (1 जुलाई) को विभिन्न योजनाओं के डिजिटल शुरुआत की थी। उन्होंने कार्यक्रम में पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए जानकारी दी थी।

पाठक ने कहा कि हर स्थिति में राज्य के एक-एक अपराधी को चिह्नित कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने को हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने दावा किया कि चन्द्रशेखर पर हमला करने वाले अपराधी बहुत जल्द पकड़े जाएंगे। साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि ‘भीम आर्मी’ संगठन के प्रमुख चन्द्रशेखर आजाद के हमलावर शीघ्र पकड़े जाएंगे और राज्य सरकार उनको सुरक्षा देगी।

चन्द्रशेखर पर हुआ था हमला

गौरतलब है कि आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद पर बुधवार (28 जून) को सहारनपुर के देवबंद में गोलियों से हमला हुआ था। हमलावरों ने चन्द्रशेखर की कार पर चार राउंड की फायरिंग की थी। इस जानलेवा हमले में चन्द्रशेखर बाल-बाल बच गए। गोली उन्हें छू कर निकल गई। हमले में गाड़ी के शीशे टूट गए। चन्द्रशेखर पर हुए हमले के बाद से प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर का मुद्दा गरमाया हुआ है। विपक्षी नेता यूपी के योगी सरकार को कानून व्यवस्था के मुद्दे पर घेर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *