Advertisement

चुनाव प्रचार में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले – ‘कमल पर वोट गुंडों माफियाओं पर चोट’

Share
Advertisement

महोबा जनपद में दूसरे चरण के चुनाव का प्रचार गति पकड़ चुका है। आज बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगने के लिए सूबे के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक जनपद के चरखारी क़स्बा पहुंचे। नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा के नगर निकाय प्रत्याशियों के प्रचार में आज ओल्ड पैलेस चरखारी मैदान में आयोजित सभा में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। हेलीकॉपर से चरखारी पहुंचे डिप्टी सीएम का फूल माला पहनाकर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। जहाँ उन्होंने पहले चरण में कल होने वाले मतदान में 11 बजे तक सभी सीटों पर बीजेपी की जीत का दावा कर डाला।

Advertisement

उतर प्रदेश के नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार तेजी पर है। अपने अपने प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए सभी दल एड़ी चोटी जोर लगाए हुए है। सत्ता पक्ष इस चुनाव में जीत के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता। यही वजह है कि सूबे के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बुंदेलखंड के कश्मीर पहुंचे। जहाँ ओल्ड पैलेस में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए जनपद की पांचो सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशियों को जिताने की अपील की है।

इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी द्वारा सूखाग्रस्त क्षेत्रों के लिये जलजीवन मिशन योजना प्रारंभ कर सूखे बुंदेलखंड़ के हर घर तक पीने का पानी पहुँचाने के लिये हरघर नल योजना चलायी जा रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना, इज्जतघर, पीएम सम्मान निधि, उज्जवला योजना, आयुष्मान कार्ड़ योजना का लाभ प्रत्येक गरीब-बंचित को दिलाया गया है। बुंदेलखंड़ में सपा सरकार में पनपे खनन माफिया व गुंडों का सफाया किया जा चुका है।

डिप्टी सीएम ने कहा कि आपका कमल पर दिया गया वोट गुंडों माफियाओं पर चोट करता है। इस मौके पर गुलाबी गैंग की बुंदेलखंड कमांडर फरीदा बेगम ने बीजेपी प्रत्याशी को अपना समर्थन दिया है। साथ ही इंटरमीडिऐट परीक्षा में प्रदेश में प्रथम स्थान पाने वाले शुभ चपरा सातवें स्थान पर रहे पुष्पराज सिंह एंव हाईस्कूल में ज़िला टापर रहे आकाश का सम्मान भी डिप्टी सीएम ने किया। इस मौके पर पूर्व सांसद गंगाचरण राजपूत ने कहा कि ओल्ड़ पैलेस के हेरीटेज होटल बनने से चरखारी के पर्यटन विकाश के द्वार खुलेगे देशी-विदेशी शैलानियों के आने से बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा।

पत्रकारों से बात करते हुए डिप्टी सीएम बोलें कि जनपद की सभी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों की जीत होगी। पीएम मोदी की जनकल्याण योजनाओं का जनजन तक पहुंचना और सीएम योगी के कानून व्यवस्था की सब ओर प्रशंसा हो रही है। कमल को जिताने की अपील की और कहा कि बुंदेलखंड विकास के लिए सरकार काम कर रही है। हम धरातल पर उतारके बुंदेलखंड के नगरों का विकास किया जायेगा वहीँ दावा किया कि कल पहले चरण के मतदान में पहले पहर 11 बजे तक हर जगह बीजेपी ही नजर आएगी और बीजेपी के प्रत्याशी जीतते नजर आएंगे। प्रदेश में बीजेपी की लहर चल रही है।

(महोबा से शान्तनु सोनी की रिपोर्ट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें