Advertisement

Deoria: चुनाव से पहले एक्शन में यूपी पुलिस, देवरिया में 24 घंटे के भीतर 365 लोग गिरफ्तार

Deoria
Share
Advertisement

देवरिया: चुनाव से पहले यूपी पुलिस एक्शन में नज़र आ रही है। आगामी विधानसभा चुनाव में किसी भी प्रकार की धांधली पर रोक लगाने के लिए पुलिस प्रदेश के सभी ज़िलों में कार्रवाई कर रही है।

Advertisement

इसी बीच देवरिया में वोटिंग में गड़बड़ी की आशंका के क्रम में 365 लोगों की गिरफ्तारी की गई है। हालांकि 150 लोगों को मुचलके पर छोड़ दिया गया है, बाकी लोगों को ज़ेल भेज दिया गया है। ये कार्रवाई जिले के सलेमपुर, लार, भटनी, खुखुंदू, मईल थाना क्षेत्र के अंतर्गत की गई।

बता दें चुनाव आयोग की तरफ से जिलों को चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने की जिम्मेदारी दी गई है। आयोग के निर्देश के मुताबिक देवरिया पुलिस ने पूरे इलाके में जांच अभियान शुरु कराया। जांच के दौरान 12 सौ लीटर शराब ज़ब्त की गई।

इस दौरान 82 अभियुक्त एक्साइज एक्ट में गिरफ्तार किए गए और कई लोग शांति व्यवस्था में खलल डालने की आशंका में जेल भेजे गए।

देवरिया के डीएम आशुतोश निरंजन ने कहा है शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने के लिए हम चुनाव आयोग के निर्देशों के पालन कर रहे हैं। इसी आधार पर अवैध शराब का काम करने वालों पर नजर रखी गई। सूचना पर पुलिस ने जिला प्रशासन के सहयोग से काम किया।

असहाय और बुजुर्गों पर योगी सरकार की मेहरबानी, ठंड में विशेष प्रबंध का दिया निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें