SGPGI कन्वेंशन सेंटर में सीएम योगी ने पैरामेडिकल नर्सिंग का किया शुभारंभ, जानिए खास बातें

सीएम योगी ने आज यूपी में नर्सिंग एंव पैरामेडिकल छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण प्लेसमेंट दिलाने, कैरियर काउंसिलिंग, आकांक्षी कैरियर बनाने के उद्देश्य से ‘मिशन निरामया’ का शुभारंभ किया। अभियान का शुभारंभ एसजीपीजीआई के कन्वेन्शन सेंटर में किया गया। इस दौरान मौके पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और राज्यमंत्री चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण मयंकेश्वर शरण सिंह मौजूद भी मौजूद रहे।
मिशन निरामया के शुभारंभ के बाद योगी ने संबोधन करते हुए कहा कि मिशन निरामया अभियान के दौरान भविष्य की जरूरतों के मद्देनज़र नर्सिंग एवं पैरामेडिकल प्रशिक्षण में व्यापक परिवर्तन पर जोर दिया जाएगा। अभियान के तहत नर्सिंग और पैरामेडिकल संस्थानों के इंफ्रास्ट्रक्चर, पर्याप्त शिक्षक, सेवारत शिक्षकों का आधार सत्यापन आदि पर फोकस किया जाएगा। वहीं परीक्षाओं में कक्ष निरीक्षक दूसरे संस्थान से हों, परीक्षाओं की सीसीटीवी से निगरानी हो पर मंथन किया जाएगा।
योगी ने मिशन निरामया को लेकर कहा कि ये एक कड़ी है अगर स्वास्थ्य क्षेत्र को सच में समृद्ध करना है तो नर्सिंग और पैरामेडिकल को आगे बढ़ाने का हमको प्रयास करना होगा। मगर इसमें हम कहीं न कहीं पिछड़े है और कारण है कि समय के अनुरूप हम अपने आप को नहीं लेकर चल पाएं। दुनिया हमसे बहुत आगे बढ़ गई। PM की प्रेरणा से एक नई शुरूआत 2017 में हम लोगों ने उत्तर प्रदेश में की थी। कभी यूपी, देश में और भारत, दुनिया में विश्वगुरू के रूप में स्थापित था। शैक्षिक रूप से हम इतने बराबर थे कि दुनिया भारत की तरफ देखती थी। स्वास्थ्य क्षेत्र में भी दुनिया की प्राचीनतम पद्धति में भारत की पद्धति थी