Advertisement

UP: सीएम योगी ने ‘महायोजना-2031’ पर की चर्चा, बोले- आम आदमी की सुविधाओं पर हो फोकस

CM Yogi discussed the Master Plan-2031
Share
Advertisement

UP: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार (4 फरवरी) को महायोजना-2031 पर चर्चा की। सीएम ने इस दौरान सहारनपुर, मीरजापुर, बांदा, बस्ती, अमरोहा और फिरोजाबाद की महायोजना-2031 का अवलोकन किया और नियोजित विकास के लिए दिशा-निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि विकास प्राधिकरणों का उद्देश्य सुनियोजित, संतुलित और तीव्र विकास को दिशा देना है। सीएम ने साफ तौर पर कहा कि फोकस आम आदमी की सुविधाओं पर होना चाहिए और सभी विकास प्राधिकरणों को आय की नई संभावनाएं तलाशनी होंगी।

Advertisement

UP: CM योगी ने क्या क्या निर्देश दिए

सीएम योगी ने कड़े निर्देश दिए हैं स्थानीय शिल्पकला और परंपरागत उत्पादों को प्रोत्साहित करने के लिए क्लस्टर विकसित किया जाए। इसके साथ ही सीएम ने कहा कि प्रतिमाओं की स्थापना चौराहों के स्थान पर पार्कों में करना उचित होगा।

UP: यातायात प्रबंधन के लिए ठोस प्रयास करने की आवश्यकता

सीएम ने यातायात प्रबंधन पर चिंता जताते हुए कहा कि नगरों में यातायात प्रबंधन एक महत्वपूर्ण विषय है। हमें इसके लिए ठोस प्रयास करने की आवश्यकता है। टैक्सी-ऑटो स्टैंड और स्ट्रीट वेंडर ज़ोन तय होने चाहिए। महायोजना में इसके लिए स्पष्ट भूमि चिन्हित होनी चाहिए। मल्टीलेवल पार्किंग के लिए उपयुक्त स्थान निर्धारित करें।

सहारनपुर की महायोजना नए प्रावधान

सीएम योगी ने कहा कि ‘सहारनपुर ‘देवभूमि का प्रवेश द्वार’ है। विगत 06-07 वर्षों में यहां न केवल व्यावसायिक गतिविधियों में तेजी आई है, बल्कि बेहतर होती कनेक्टिविटी और नगरीय सुविधाओं के कारण लोग यहां स्थायी निवास भी बना रहे हैं। सहारनपुर की महायोजना में औद्योगिक- व्यावसायिक और आवासीय गतिविधियों के विकास के लिए सुनियोजित प्रावधान रखे जाएं।’

‘वुड कार्विंग क्लस्टर के लिए स्थान चिन्हित करें’

सीएम योगी ने आदेश दिए हैं कि सहारनपुर में वुड कार्विंग क्लस्टर के लिए स्थान चिन्हित किए जाएं। साथ ही आदेश दिया कि ‘वर्तमान में जहां काष्ठ शिल्प का हब है उससे यह स्थान ज्यादा दूर न हो। लॉजिस्टिक और वेयरहाउसिंग हब के लिए भी स्थान चिन्हित की जाए। आमजन के लिए प्राधिकरण द्वारा नई आवासीय परियोजना की कार्ययोजना तैयार की जाए।‘

इसके साथ ही CM ने दिए ये निर्देश

  • मीरजापुर में माँ विंध्यवासिनी के पावन धाम के सौंदर्यीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है। यहां नवस्थापित मेडिकल कॉलेज और राज्य विश्वविद्यालय को भी महायोजना में शामिल करें। भविष्य के मीरजापुर की आवश्यकताओं के दृष्टिगत मीरजापुर के विकास क्षेत्र का दायरा और बढ़ाया जाना चाहिए।
  • बस्ती, विकास की ओर तेजी से बढ़ता हुआ क्षेत्र है। यहां चीनी मिल भी लगी है और मेडिकल कॉलेज भी स्थापित हुआ है। महायोजना-2031 के दायरे में इन्हें भी लाया जाना उचित होगा। विकास नियोजित हो और संतुलित हो, इसके लिए विशेष ध्यान देना होगा।
  • अमरोहा के लिए पहली बार महायोजना तैयार हो रही है। यहां ढोलक, ड्रम, कॉटन रिसाइकिलिंग और बिंदी बनाने जैसी गतिविधियां परंपरा का हिस्सा हैं। इन्हें और फैसिलिटेट करने की व्यवस्था हो।
  • बांदा में इंडस्ट्रिल कॉरिडोर प्रस्तावित है, महायोजना की सीमा कॉरिडोर तक होनी चाहिए। बुंदेलखंड एक्सप्रेस को इससे जोड़ें। हैवी ट्रैफिक से नगर का आम यातायात प्रभावित न हो, इसके लिए ठोस प्रयास करने की आवश्यकता है।

ये भी पढ़ें- UP: CM Yogi ने किया ऐलान, बारिश में किसानों के हुए नुकसान का सरकार देगी मुआवजा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें