Advertisement

Bulandshehr: पैसों की लालच में नेशनल बॉक्सर बना लुटेरा

Bulandshehr: National boxer became a robber due to greed for money

Bulandshehr: National boxer became a robber due to greed for money

Share
Advertisement

Bulandshehr: उत्तर प्रदेश स्थित बुलंदशहर (Bulandshehr) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। ख़बर है कि एक नेशनल बॉक्सिंग चैंपियन के खिलाड़ी ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक निजी कंपनी से 30 लाख की लूट को अंजाम दिया है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि सभी लुटेरे हरियाणा से है।

Advertisement

एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि एक निजी कंपनी का कर्मचारी दिल्ली से अरनिया पावर प्लांट में कैश लेकर आ रहा था। जैसे ही वह पहासू थाना क्षेत्र पहुंचा। आरोपियों ने मिलकर उसकी कार को ओवरटेक कर लिया। जिसके बाद लुटरों ने उससे 30 लाख रुपए लूट लिए।

बता दें कि इस लूटपाट में बॉक्सर सहित 6 और लोग शामिल थे। जिनमें से एक पुलिस का कांट्रेक्ट ड्राइवर भी रह चुका है। यह घटना 12 दिसंबर के रात की है।

लुटेरों के सम्पर्क में था ड्राइवर 

एसएसपी ने बताया कि कम्पनी कर्मचारियों की कार का ड्राइवर प्रदीप लुटेरों के सम्पर्क में था। जिसके जरिए हमें सुराग मिला। पुलिस ने आगे कहा कि गिरफ्तार लुटेरों में आशु नेशनल और कुणाल स्टेट लेवल का बॉक्सिंग कंपटीशन खेल चुका है। वहीं, प्रदीप दिल्ली पुलिस का कांट्रेक्ट ड्राइवर भी रह चुका है। पुलिस ने लुटेरों के कब्जे से 28.12 लाख रुपये, 3 तमंचे, 6 कारतूस और एक आर्टिगा कार बरामद की है। वहीं, एसएसपी श्लोक कुमार ने लुटेरों को गिरफ़्तार करने वाली टीम को 25,000 रुपये के इनाम देने का ऐलान किया है।

ये भी पढ़ें: Lucknow: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की दिल्ली से होगी बेहतर कनेक्टिविटी

Follow us on: https://www.facebook.com/HKUPUK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें