Advertisement

संभल पुलिस का बड़ा खुलासा, 75 लाख रुपए कीमत की 41 नई बाइक बरामद, 6 शातिर लुटेरे गिरफ्तार

Share
Advertisement

संभल जिले की सदर कोतवाली पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने कंटेनर चालक समेत 75 लाख रुपए की बाइक चोरी का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने ट्रक कंटेनर सहित 41 नई बाइक के साथ छह लुटेरों को गिरफ्तार किया है। ट्रक हाथरस जिले से लूटा गया था। पुलिस ने सभी लुटेरों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया है।

Advertisement

संभल जिले के पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत ने बहजोई स्थित अपने कार्यालय में इस बड़ी लूटकांड का खुलासा करते हुए बताया कि गुरुवार को सदर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर संभल गवां रोड कमलपुर बॉर्डर पर चेकिंग अभियान चलाया था जहां पुलिस ने एक ट्रक कंटेनर को रोक कर तलाशी ली तो उसमें 41 नई मोटरसाइकिलो एवं एसेसीरीज का सामान भरा हुआ था।

इस दौरान पुलिस ने ट्रक चालक राम अवतार से दस्तावेज मांगे तो वह कोई भी प्रपत्र नहीं दिखा सका जिसके बाद पुलिस को कंटेनर चालक पर शक हुआ और बाद में पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी ट्रक चालक ने बताया कि बीते 15 अगस्त को जनपद हाथरस से उक्त कंटेनर को नई मोटरसाइकिल सहित चोरी किया गया था।

इन सभी मोटरसाइकिलों को ठिकाने लगाने के लिए संभल लाया था। पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि सभी मोटरसाइकिल ट्रांसपोर्ट होकर मध्य प्रदेश जा रही थी जिसे रामअवतार द्वारा चोरी किया गया था। उन्होंने बताया कि रामअवतार ने इन गाड़ियों में से पांच गाड़ियों को विभिन्न लोगों को बेचा गया था, जिसमें से चार गाड़ियां पुलिस ने बरामद कर ली है।

इस मामले में पुलिस ने रामअवतार, गुड्डू, विजेंद्र, अवधेश, जगदीश और जीतपाल को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि इनके दो अन्य साथी राहुल एवं जीशान फरार हैं। जिन्हें जल्द गिरफ्तार करने का उन्होंने दावा किया है। उन्होंने बताया कि कंटेनर में बरामद सभी 41 मोटरसाइकिलों की अनुमानित कीमत 75 लाख रुपए है जिन्हें पुलिस ने बरामद कर लिया है। सभी गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ रिकवरी में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और सभी को जेल भेजा जा रहा है।

एसपी ने बताया कि इनमें मुख्य आरोपी राम अवतार शातिर किस्म का अपराधी है वर्ष 2019 में गौतमबुध नगर के सूरजपुर थाने में 25 लाख रुपए की लूट का मुख्य आरोपी रहा है अन्य सभी आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। बहरहाल पुलिस ने बड़ी घटना का खुलासा कर सफलता प्राप्त की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *