Advertisement

SP RLD Alliance: गठबंधन को बड़ा झटका, जेवर सीट से अवतार भड़ाना ने नामांकन वापस लिया, नए प्रत्याशी की घोषणा

अवतार सिंह भड़ाना

अवतार सिंह भड़ाना

Share
Advertisement

यूपी में मतदान से 20 दिन पहले ही गठबंधन को बड़ा झटका लगा है. गठबंधन के एक प्रत्याशी ने जेवर विधानसभा सीट से अपना नामांकन वापस ले लिया है और वह जेवर सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगे. बता दे कि, उस प्रत्याशी का नाम अवतार सिंह भड़ाना है. जो जेवर सीट से सपा-आरएलडी के संयुक्त प्रत्याशी थे. उन्होंने जेवर से चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है. उनकी जगह पर इंद्रवीर सिंह भाटी को प्रत्याशी बना दिया गया है.

Advertisement

अवतार भड़ाना ने नामांकन वापस लिया

अवतार सिंह भड़ाना ने कोविड-19 संक्रमित होने के चलते नाम वापस लेने की बात कही है. हालांकि जिस समय अवतार सिंह भड़ाना के पीछे हटने की बात सामने आई, उससे 2 घंटे पहले भी वह सोशल मीडिया पर प्रचार कर रहे थे. अवतार सिंह भड़ाना का चुनाव नहीं लड़ना गठबंधन को बड़ा झटका माना जा रहा है. अवतार सिंह भड़ाना का नाम बड़े गुज्जर नेताओं में गिना जाता है.

https://twitter.com/AvtarBhadanaMP/status/1484049435302965248?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1484049435302965248%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Felections%2Fup-assembly-elections%2Fstory%2Favtar-singh-bhadana-wont-fight-election-jewar-seat-sp-rld-alliance-lclv-1396115-2022-01-20

साल 2017 में जीता था चुनाव

अवतार सिंह भड़ाना साल 2017 के विधानसभा चुनाव में मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीते थे, लेकिन किसानों के आंदोलन के दौरान इस्तीफा दे दिया था. बता दे कि अवतार सिंह भड़ाना मूलरूप से हरियाणा के फरीदाबाद के रहने वाले है. 64 साल के भड़ाना का राजनीतिक सफर लंबा रहा है.

हरियाणा के रहने वाले है अवतार सिंह भड़ाना

भड़ाना कांग्रेस के टिकट पर फरीदाबाद से तीन बार और मेरठ से एक बार सांसद रह चुके हैं. इसके बाद साल 2017 में बीजेपी के टिकट से मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट पर उन्होंने चुनाव लड़ा और बहुत कम वोटों से वह चुनाव जीत सके थे. अवतार सिंह भड़ाना बीजेपी को छोड़कर 12 जनवरी को रालोद में शामिल हुए थे. इसके बाद RLD ने उन्हें गौतमबुद्धनगर की जेवर सीट से विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें