Advertisement

बस्ती: तीन लुटेरों को पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे, पढ़ें पूरा मामला

Share
Advertisement

बस्ती के थाना परसरामपुर पुलिस, SOG टीम बस्ती व स्वाट टीम बस्ती की संयुक्त कार्रवाई में थाना परसरामपुर क्षेत्रार्गत लूट की घटना को अंजाम देने वाले 3 अभियुक्तों को एक मोबाइल, 4,500 रूपये एवं लूट में शामिल बिना पंजीकृत 2 मोटरसाइकिल के साथ किया गिरफ्तार।

Advertisement

बस्ती पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में थाना परसरामपुर क्षेत्रान्तर्गत बैजलपुर से जगन्नाथपुर जाने वाले रोड पर जियनापुर के पास हुए मोबाइल व रुपये 12,000 लूट के सम्बन्ध में थाना परसरामपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0-260/2023 धारा 392 व 506 IPC से संबंधित अभियुक्तों अजय वर्मा पुत्र चन्द्रिका प्रसाद वर्मा, बिन्द कुमार शर्मा पुत्र श्याम नरायन शर्मा, राज प्रताप वर्मा पुत्र राम जनक वर्मा को मुखबिर की सूचना पर श्रृंगीनारी से हर्रैया जाने वाले मार्ग पर पुलिया से एक मोबाइल, 4,500 रूपये व लूट में शामिल बिना पंजीकृत दो मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया।

आपको बताते चलें की 9 अगस्त को शीतला प्रसाद पुत्र लालता प्रसाद निवासी ग्राम जगन्नाथपुर थाना परसरामपुर जनपद बस्ती द्वारा थाना परसरामपुर पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि वह अपनी श्रृंगीनारी बाज़ार में स्थित जनसेवा केंद्र व मोबाइल की से 7 अगस्त को समय करीब 19:20 बजे बंद करके दूकान से रुपये करीब 12,000 व एक मोबाइल लेकर घर जा रहे थे। कि रास्ते में जियनापुर के पास सुनसान स्थान पर मोटरसाइकिल सवार 02 व्यक्तियों के रुकने को कहने पर जिन्हें अपना समझकर रुक गया जोकि उक्त दोनों व्यक्ति गाड़ी की चाभी लेकर गाड़ी की डिग्गी में रखे रुपये 12,000 व मोबाइल निकालकर धमकी दिये कि चुपचाप चले जाओ नहीं तो गोली मार दूंगा।

पकड़े गए अभियुक्तों ने पूछताछ करने पर बताया गया कि 7 अगस्त की शाम को हम तीनों लोग आप लोगों द्वारा पकड़े गए मोटरसाइकिल से श्रृंगीनारी बाजार में शीतला प्रसाद के दुकान के आस-पास घूम-घूम कर उस पर नजर रखे थे कि जब वह अपने डिग्गी में कागज के थैले में कुछ मोड़कर रखकर फिर दुकान के अन्दर चला गया जिसे घर जाते समय हम लोग दो मोटरसाइकिल जिसमें राज प्रताप वर्मा बजाज सिटी 100 से व हम दोनों हीरो स्पलेण्डर प्लस से पीछा करते हुये बैजलपुर से जगन्नाथपुर जाने वाले रोड पर सूनसान व झाड़ी देखकर राज प्रताप वर्मा अपने मोटरसाइकिल से शीतला प्रसाद से आगे बढ़ गया तब हम दोनों लोगों ने शीतला प्रसाद को रूकने को कहे जिस पर उसके रुकने पर हम लोगों ने अपनी मोटरसाइकिल से उतर कर उसके पास जाकर उसकी मोटरसाइकिल की चाभी लेकर डिग्गी में रखे थैले को निकालकर उनको डराते हुए कि यदि पीछे देखोगे तो तुम्हें गोली मार देंगे, जिस पर वह अपनी मोटरसाइकिल को ढुगराते हुये पैदल ही आगे जाने लगे, जिसके कुछ दूर जाने के उपरांत पश्चात हम लोग दुसरे रास्ते से चले गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *