Advertisement

अयोध्या बनेगी सोलर सिटी, 40 मेगावाट के प्लांट को मंजूरी

Share
Advertisement

अयोध्या अब सूर्यवंशी राजा राम के पूर्वज भगवान सूर्य देव की किरणों से दमकेगी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट की अयोध्या बनेगी सोलर सिटी को पंख लगने शुरू हो गए हैं। रामनगरी को सोलर सिटी के रूप में विकसित करने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। योगी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना राम नगरी में जल्द ही साकार होगी।

Advertisement

अयोध्या में 40 मेगावाट क्षमता के सोलर प्लांट को लगाने की मंजूरी मिल गई है। सोलर प्लांट पूरा ब्लॉक के ग्राम रामपुर हलवारा व सराय रासी में लगेगा। दोनों गांव की जलमग्न श्रेणी की 165.10 एकड़ भूमि पर यह प्लांट लगाया जाएगा। इसमें 90.45 एकड़ भूमि रामपुर हलवारा की है जबकि सराय रासी की 74.65 एकड़ भूमि है।

इस परियोजना को धरातल पर उतरने में जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने इस संबंध में शासनादेश जारी करने की पुष्टि भी की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भरत कुंड में हुई जनसभा में अयोध्या को सोलर सिटी के तौर पर विकसित करने की घोषणा की थी। इसके बाद जिला प्रशासन ने शासन को भूमि उपलब्ध करा दी है।

इस परियोजना को एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड धरातल पर उतरेगी। एनटीपीसी को इसके लिए नामित कर दिया गया है। सरयू के निकट इस परियोजना को भूमि पर उतारने के लिए जल्द ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा। डीएम नीतीश कुमार ने बताया कि जनपद के चयनित 41 गांव में भी सोलर प्लांट लगाया जाएगा।

इसके अतिरिक्त व्यक्तिगत रूप से भी लोग सोलर प्लांट लगा सकते है। डीएम नीतीश कुमार ने बताया कि राम नगरी को सोलर सिटी के रूप में विकसित करने के लिए कार्ययोजना तैयार की गई है। यहां तक कि सरयू नदी में चलने वाली नाव भी सोलर से ही चलेंगे और जिस क्रूज़ का निर्माण किया जा रहा है वह भी सोलर से ही संचालित होगा।

ये भी पढ़ें: रामायण की सीता पहुंची अयोध्या, रामलला का लिया आशीर्वाद, Dipika Chikhlia ने पीएम मोदी के बारे में कही ये बात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें