Advertisement

लाखों का है Atique Ahmed का सफर, आने-जाने में हुआ इतने का खर्चा

Share
Advertisement

उमेशपाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी माफिया अतीक अहमद को यूपी पुलिस गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज ला रही है। यूपी पुलिस की टीम अतीक अहमद को लाने के लिए मंगलवार (11 अप्रैल) को साबरमती जेल पहुंची थी।
ऐसे में माफिया का यूपी लाने में लाखों रूपया खर्च किया जा रहा है।

Advertisement

1275 किलोमीटर के सफर पर 10 लाख रूपये का खर्च

माफिया अतीक अहमद को 37 पुलिसकर्मीयों की टीम प्रयागराज ला रही है। उसे लाने के लिए दो स्कॉट वैन और दो पुलिस की वैन गई हैं। साबरमती जेल से प्रयागराज तक का सफर लगभग 1275 किलोमीटर का है। अतीक को प्रयागराज कोर्ट में पेश करने के लिए लगभग 10 लाख रूपए खर्च किए जा रहे हैं। अतीक को लाने और ले जाने में तैनात 37 पुलिस वालों को मिलने वाली तनख्वाह के हिसाब से 4 लाख और महंगाई भत्ते के हिसाब से 2 लाख रुपये खर्च हो रहे हैं। इसके अलावा अतीक को लाने में करीब 3 लाख रुपये का डीजल लगता है।

एक पुलिस वैन का एवरेज 5km/litre होता है. इस हिसाब से देखे तो एक पुलिस वैन में एक तरफ की यात्रा के लिए 255 लीटर डीजल डलवाने पड़ते हैं, जिसका खर्च करीब 25 हजार रुपये आता है। अब चूंकि दो पुलिस वैन गई थी तो एक तरफ का खर्च 50 हजार रुपये आएगा। प्रयागराज से गाड़ी साबरमती जाती है, फिर साबरमती जेल से प्रयागराज आती है, फिर प्रयागराज से साबरमती जाएगी और फिर साबरमती से प्रयागराज आएगी। यानी दोनों गाड़ियां चार चक्कर लगाएंगी।

क्यों लाया जा रहा है अतीक को प्रयागराज

पिछले महीने ही अतीक अहमद को यूपी पुलिस साबरमती से प्रयागराज लेकर आई थी। प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट ने 28 मार्च को अतीक अहमद को 2005 में हुए उमेशपाल अपहरण के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई थी। अब यूपी पुलिस उसे उमेशपाल हत्याकांड के मामले में पूछताछ के लिए प्रयागराज ला रही है।

बता दें कि 24 फरवरी 2023 को उमेशपाल की दिन दहाड़े हत्या कर दी गई थी। उमेशपाल के परिवार ने इस हत्या का आरोप अतीक अहमद और उसके परिवार पर लगाया है। इसी के चलते अतीक अहमद को पूछताछ के लिए प्रयागराज लाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: मीडिया से बोला Atique Ahmed, “आपकी वजह से सुरक्षित हूं”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें