Advertisement

प्रयागराज के इस होटल में रूके थे अतीक-अशरफ के हत्यारे, पुलिस कर रही है जांच

Share
Advertisement

माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या की जांच में पुलिस जुटी हुई है। पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। अतीक के हत्यारों ने कई राज उगले हैं। अब पुलिस ने उस होटल की भी दबिश दी है, जहां तीनों हत्या करने से पहले रूके हुए थे।

Advertisement

अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या करने से पहले तीनों कातिल शूटर लवलेश, अरुण और सनी प्रयागराज के रेलवे स्टेशन के नजदीक बने होटल स्टे इन में 13 अप्रैल की रात 8:30 बजे पहुंचे । रात 8:30 बजे तीनों ने होटल के रजिस्टर में एंट्री कराई और होटल स्टे इन के कमरा नंबर 203 में तीनों शूटर एक साथ रुके। अतीक और अशरफ की हत्या से पहले रेकी करने के लिए एक-एक करके कातिल जाते थे। जब एक कातिल रेकी करने जाता था तो, बाकी के दो कमरे के अंदर रुकते थे। इन लोगों के पास कमरा नंबर 203 के अंदर हथियार भी थे। रेकी करने के लिए यह लोग रिक्शे से जाते थे और कभी एक साथ नजर नहीं आते थे, ताकि किसी को शक ना हो ।

कत्ल वाले दिन 15 तारीख को भी यह लोग सुबह होटल स्टे इन के कमरा नंबर 203 से निकल गए थे। इनकी प्लानिंग थी कि वह हत्या के बाद अपने बैग लेने वापस आएंगे, लेकिन मौका ए वारदात पर ही यह तीनों कातिल पकड़े गए। होटल के मैनेजर के मुताबिक 16 अप्रैल की सुबह पुलिस इस होटल स्टे इन पहुंची थी और यहां के डीवीआर और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के साथ ही होटल का रजिस्टर भी अपने साथ ले गई। सीसीटीवी फुटेज के जरिए पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह तीनों कातिल कितने कितने बजे निकले जाते थे और क्या किसी ने इनका साथ भी दिया है।

पुलिस ने होटल के कमरा नंबर 203 से दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। इन्हें कोई सिम मोबाइल में से नहीं मिला है। प्लानिंग के तहत इन तीनों आरोपियों ने मोबाइल के सिम पहले ही फेंक दिए थे लेकिन पुलिस को कुछ नंबर मिले हैं, जिनके आधार पर पुलिस कॉल डिटेल निकाल कर के कातिलों के दूसरे साथियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है और पता लगा रही है कि किससे इन तीनों ने बातचीत की थी।

(प्रयागराज से सौरभ मिश्रा की रिपोर्ट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *