Advertisement

Amethi: CM योगी और स्मृति ईरानी ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित, जनपद को दीं कई सौगात

Share
Advertisement

Amethi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने शुक्रवार को अमेठी जनपद में खिलाड़ियों को सम्मानित किया। बता दें कि अमेठी में सांसद खेल प्रतियोगिता 2023 (Sansad Khel Pratiyogita) का समापन हुआ। इस मौके पर जीतने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए गए। 700 करोड़ की 879 लोक कल्याणकारी विकास परियाजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया गया।

Advertisement

इस प्रतियोगिता के लिए एक लाख 56 हजार खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया। न्याय पंचायत, ब्लॉक, विधानसभा के बाद लोकसभा स्तर पर प्रतियोगिता कराई गई। शुक्रवार को प्रतियोगिता में अव्वल आए 8000 खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस मौके पर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी समेत अन्य नेता मौजूद रहे।

Amethi: पीएम मोदी का संबोधन

वीडियो संदेश के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने इस अवसर पर शिक्षक, कोच, स्कूल या कॉलेज प्रतिनिधि की भूमिका निभाने वाले व्यक्तियों को बधाई दी। अमेठी सांसद खेल प्रतियोगिता 2023 में भाग लेने वालों के साथ जुड़ना एक विशेष अहसास है। यह महीना देश में खेलों के लिए शुभ है, क्योंकि भारतीय खिलाड़ियों ने एशियाई खेलों में पदकों का शतक बनाया है, इसलिए इसे मद्देनजर रखते हुए प्रधानमंत्री ने बताया कि इन आयोजनों के जरिये अमेठी के अनेक खिलाड़ियों ने भी अमेठी सांसद खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। पिछले 25 दिनों में आपने जो अनुभव प्राप्त किया है वह आपके खेल करियर के लिए बहुत बड़ी थाती है।

ये भी पढ़ें: Uttar Pradesh: स्कूली बच्चों की मौज, इस महीने में दो दिन रहेंगे स्कूल बंद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें