Advertisement

Aligarh: मुस्लिम महिला ने स्थापित की मां दुर्गा की मूर्ति, कहा- फतवों से नहीं डरती

Share
Advertisement

Aligarh: अलीगढ़ के पुराने शहर में रहने वाले एक मुस्लिम परिवार ने नवरात्रों के लिए आज घर में मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित की है। इस दौरान रूबी आसिफ खान (Ruby Asif Khan) ने सनातन धर्म के अनुसार मां दुर्गा की पूजा करते हुए दुर्गा पाठ किया और आरती करते हुए नवरात्रों के व्रत भी रखे हैं। वहीं रूबी ने कहा कि मैं हिंदू और मुस्लिम दोनों धर्म मानते हैं और देश की चैन ओ अमन के लिए भगवान और अल्लाह दोनों की इबादत करती हूं।

Advertisement

Aligarh: हिंदू धर्म की पूजा पाठ करने से कोई नहीं रोक सकता

रूबी आसिफ खान ने कहा कि अगर मुझे हिंदू धर्म की पूजा पाठ करने से कोई रोकता हैं या फ़तवे जारी करता हैं तो हमे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता और हम अल्लाह और भगवान को मानते रहेंगे।

Aligarh: रूबी आसिफ खान पर हो चुके जानलेवा हमले

आपको बता दें कि मूर्ति स्थापित करने वाले मुस्लिम परिवार से संबंध रखने वाली महिला रूबी आसिफ खान भारतीय जनता पार्टी का जयगंज महिला मोर्चा की मण्डल उपाध्यक्ष हैं। पिछले कई वर्षों से रूबी आसिफ खान गणेश चतुर्थी पर गणेश प्रतिमा स्थापित करती हैं तो नवरात्रों में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर व्रत भी रखती हैं। यही कारण है कि पूर्व में कई बार रूबी आसिफ खान पर जानलेवा हमले हो चुके हैं, तो वहीं दूसरी ओर कई दिग्गज मौलानाओं द्वारा उन पर फतवे भी जारी किए गए हैं।

Aligarh: ईश्वर-अल्लाह दोनों की इबादत करती हैं रूबी

पूर्व में कई बार रूबी पर हुए जानलेवा हमले के बाद उनको पुलिस सुरक्षा प्रदान की गई है। रूबी आसिफ खान का कहना है की इस मुल्क में हिंदू मुस्लिम भाईचारे को कायम रखने के साथ मुल्क में चैन ओ अमन की दुआ करती हैं। यही कारण है कि वह ईश्वर और अल्लाह दोनों को मानती हैं और दोनों की ही इबादत करती हैं।

(अलीगढ़ से संवाददाता अर्जुन देव वार्ष्णेय की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Aligarh: युवक को नशीला पदार्थ खिलाकर कराया धर्म परिवर्तन, खतना भी किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *