Advertisement

Aligarh: पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने वाली नूपुर शर्मा को उम्रकैद की मांग को लेकर AMU में प्रदर्शन

Share

पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान देने के बाद नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) चारों तरफ से घिरती नजर आ रही है। पहले पार्टी ने उनसे किनारा किया फिर उनको धमकियां तक मिलने लगी। अब अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों ने आज प्रदर्शन करते हुए नूपुर शर्मा की फांसी या उम्रकैद की मांग की।

Nupur Sharma
Share
Advertisement

Aligarh: पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान देने के बाद नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) चारों तरफ से घिरती नजर आ रही है। पहले पार्टी ने उनसे किनारा किया फिर उनको धमकियां तक मिलने लगी। अब अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों ने आज प्रदर्शन करते हुए नूपुर शर्मा की फांसी या उम्रकैद की मांग की। सैकड़ों की तादाद में छात्रों ने एएमयू के अंदर एक प्रोटेस्ट मार्च निकाला और नारेबाजी करते हुए बाबे सैयद गेट तक आए। तेरा मेरा रिश्ता क्या ला इलाहा इलल्लाह, नूपुर शर्मा को फांसी दो इत्यादि नारे लगाते रहे। छात्रों की भीड़ को कंट्रोल करने के लिए एएमयू के मुख्य गेट को बंद करना पड़ा फिर भी छात्र काफी उत्तेजित थे। इस दौरान भारी मात्रा में पुलिस फोर्स यूनिवर्सिटी के बाहर खड़ा हुआ था। छात्रों ने एक ज्ञापन भी दिया।

Advertisement

नूपुर शर्मा को उम्रकैद की मांग को लेकर AMU में प्रदर्शन

छात्र नेता का कहना था कि AMU बिरादरी (Nupur Sharma) की मांग है कि नूपुर शर्मा को फांसी हो। यह सबसे मुख्य डिमांड है हमारी, सरकार अगर इसे नहीं मानती तो उसको उम्र कैद की सजा दे। नूपुर शर्मा की वजह से पूरे हिंदुस्तान का माहौल खराब हुआ है और हमारे पैगंबर की शान में गुस्ताखी करी है। हमारी जान हमारी माल सब उनके लिए कुर्बान है। क्योंकि हम उन के सदके में जिंदगी गुजारे हैं। हम यह बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे। अगर नूपुर शर्मा को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार नहीं किया जाता तो हम एक बहुत बड़े लेवल पर प्रदर्शन करने जा रहे हैं और धरना करेंगे और AMU का छात्र भूख हड़ताल पर बैठेगा जब तक कि उसकी गिरफ्तारी ना हो।

कानपुर का पूरा माहौल बिगाड़ दिया गया

छात्र नेता का कहना था कि बीजेपी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) ने जो बयान दिया पैगम्बर के ऊपर उसके बाद जगह-जगह प्रदर्शन हुए उनके चाहने वालों ने प्रदर्शन किये है कानूनी तरीके से लेकिन उस प्रदर्शन को बांट दिया गया और उसको पथराव कर दिया गया। कानपुर का पूरा माहौल बिगाड़ दिया गया और फिर देखा गया कि माहौल को बिगाड़ने के बाद एक पक्ष पर कार्यवाही हुई। दूसरे पक्ष पर कार्यवाही नहीं हुई। हम यह चाहते हैं कि मुस्लिम पक्ष के जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनके ऊपर लीगल इललीगल देखा जाए। हम चाहते हैं कि नूपुर शर्मा जो इस विवाद की जड़ है उनको जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और उनके लिए सजा तय की जाए। कम से कम नूपुर शर्मा को फांसी की सजा हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *