अलीगढ़: अवैध संबंधों का विरोध करने पर हैवान पति ने पत्नी को बेरहमी से पीटा, पढ़ें पूरा मामला

अलीगढ़ के थाना छर्रा इलाके के गांव सतरापुर में पति के अवैध संबंधों का विरोध करने पर एक हैवान पति ने पत्नी के साथ लाठी डंडे से बेरहमी से मारपीट की है, पति द्वारा बेरहमी से पीटे जाने के बाद महिला बुरी तरह घायल हो गई जिसके बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को इलाज के लिए दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कर दिया है जहां उसका इलाज चल रहा है, वहीं घटना के बाद पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है।
जानकारी देते हुए पीड़िता ने बताया कि उसके पति के गांव में रहने वाली एक महिला से अवैध संबंध है और पीड़िता ने अपने पति को तो महिला के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया था, महिला का कहना है कि जब इस बात का उसने पति से विरोध जताया।
इसी बात को लेकर उसके पति ने महिला के साथ लाठी डंडे से बेरहमी से मारपीट की जिसके बाद वह घायल हो गई, फिलहाल महिला का इलाज दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में चल रहा है और पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है।
रिपोर्ट – अर्जुन देव वार्ष्णेय, संवाददाता, अलीगढ़