अखिलेश यादव का सीएम योगी पर निशाना, बोले – सीएम को माफियाओं की बात नहीं करनी चाहिए

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने देवरिया में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सीएम को माफियाओं की बात नहीं करनी चाहिए, अगर वह अपने ऊपर से मुकदमे ना हटाए हो तो तो लंबी चौड़ी चार्ट सीट होती, डबल इंजन की सरकार इंजन-इंजन खेल रही है और आपस में टकरा रही हैं।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में जहां समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जिला मुख्यालय के साकेत नगर में पहुंचे। उन्होंने देवरिया जनपद के पूर्व समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष स्व. बाबूलाल यादव के श्रद्धांजलि सभा में शिरकत की और उन्हें पुष्प अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी।
उसके बाद बंद कमरे में शोकाकुल परिवार से मिले। पत्रकारों से बात करते हुए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निशाने पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर व्यंग बोलते हुए कहा कि ट्रैफिक का इंतजाम अब सांड को दे दिया है और सीएम को माफियाओं की बात नहीं करनी चाहिए क्योंकि अगर वह अपने ऊपर से मुकदमे ना हटाए होते तो उनकी लंबी चौड़ी चार्ट सीट होती।
उन्होंने केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार आपस में इंजन-इंजन खेल रही है और आपस में टकरा रही है क्योंकि उत्तर प्रदेश के पास ना तो स्थाई रूप से डीजीपी है ना तो चीफ सेक्रेटरी है। वहीं नगर निकाय चुनाव पर बात करते हुए कहा कि इस बार समाजवादी पार्टी बड़े पैमाने पर नगर निकाय चुनाव में जीत हासिल करेगी क्योंकि प्रदेश की जनता में जो बीजेपी ने प्रदूषण फैलाया है उसकी सफाई अब इस बार जनता करेगी। वहीं उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि सरकार ने विकास के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जब गोरखपुर में पानी बरसेगा तो लोग नाव पर चलेंगे और योगी आदित्यनाथ को प्रदूषण के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
(देवरिया से मनोज शुक्ला की रिपोर्ट)