Advertisement

‘शहर ऐ अदब’ के अजित जो खून की कमी से नहीं जाने देते किसी की जान, पढ़ें पूरी कहानी

Share
Advertisement

‘जब दूसरे के रक्त से बचती है किसी अपने की जान, तब समझ में आता है क्या होता है रक्तदान’. विश्व भर में आज रक्तदाता दिवस मनाया जा रहा है, आधुनिकता और तकनीक के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहे विश्व में आज भी रक्तदान को लेकर कई तरह की भ्रांतियां हैं।

Advertisement

लोग रक्तदान करने में झिझकते हैं और कई मरीजों को रक्त की कमी की वजह से अपनी जान तक गंवानी पड़ती है इस बीच कई ऐसी संस्थाएं और समाजसेवी हैं, जो हर मरीज को अपना समझ उसकी जान बचाने की भरसक कोशिश करते हैं।

गोमती नदी के किनारे बसा यह ऐतिहासिक नगर अपनी तहज़ीब के लिए दुनिया भर में मशहूर है, ‘शहर ऐ अदब’ लखनऊ शहर में भी कई ऐसी संस्थाएं हैं, जो दिन-रात एक कर लोगों की जान बचाने के लिए काम कर रही हैं।

रक्तदान करने के लिए तत्पर

ऐसा एक नाम है अजित सिंह, जो एक प्राइवेट नौकरी करते है अजित कई सालो से समाज सेवा के क्षेत्र में काम कर रहे है अजित और उनके साथी प्रदेश भर के मरीजों और उनके तीमारदारों के लिए सहारा बन रहे है. प्रदेशभर से रोजाना कई फोन अजित को आते हैं और कई बार खुद या अपने साथियों के सहयोग से रक्तदान करने के लिए तत्पर रहते हैं।

समाज सेवा के क्षेत्र में प्रदेश स्तर तक अपनी पहचान बना चुके अजित सिंह लंबे समय से इस क्षेत्र में काम कर रहे हैं। कई साल से रक्तदान सेवा में जुटे हुए हैं. लखनऊ में जब कभी किसी को खून की जरूरत पड़ती है, तो पहला फोन सीधा अजित के नंबर पर ही आता है. सोशल मीडिया और खबरों से दूर बने रहने वाले अजित दिन-रात मरीजों को खून उपलब्ध करवाने के लिए काम में डटे रहते हैं. मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध करवाने में सोशल मीडिया भी अहम भूमिका अदा करती है।

तीमारदारों की परेशानी कम करने में जुटे

अजित प्रदेश के अन्य जिलों में भी अपनी टीम तैयार करने की कोशिश की है. प्रदेश भर के मरीजों को रक्त उपलब्धता के लिए काम कर रहे है. प्रदेश भर के लोग इलाज कराने के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचते हैं. मरीजों की संख्या ज्यादा होने के चलते मेडिकल कॉलेज में रक्त की मांग भी ज्यादा रहती है.ऐसे में रक्तदान सेवा के लिए काम कर रहे अजित और उनके साथी मरीज और उनके तीमारदारों की परेशानी कम करने में जुटे रहते हैं।

सोशल मीडिया के इस्तेमाल से मरीजों के लिए मदद मांगना और समय पर रक्त उपलब्ध करवाने में अजित आगे है और व्हाट्सप्प पर कई ग्रुप बनाकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. अजित और उनके साथी सदैव तत्परता के साथ सेवा में डटे रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *