Advertisement

Uttar Pradesh: आगामी त्योहारों को लेकर प्रशासन ने शुरू की तैयारियां

Representative Image.

Share
Advertisement

कन्नौज: उत्तर प्रदेश में आगामी त्योहारों को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। होली और शबेबरात को लेकर प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। होलिका धननस्थलों व कब्रिस्तानों में सुरक्षा व सफाई व्यवस्था को लेकर डीएम ने अधिशासी अधिकारियों व अन्य विभागों के अफसरों के साथ बैठक की है। डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने अफसरों को जरूरी निर्देश भी जारी किये।

Advertisement

होलिका दहन और शबेबरात पर्व पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी एक साथ पड़ रहे हैं। दोनों त्योहार शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिये पुलिस व प्रशासन रात दिन जुटा हुआ है। थाना व ग्रामवार शांति समितियों की बैठक ली जा रही है और गांवों के विवादों की जानकारी कर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में नगर पालिकाओं व पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों बिजलीं विभाग ईई सहित विभिन्न विभागों के अफसरों की एक बैठक ली।

बैठक में होलिका दहन स्थलों व मुस्लिम कब्रिस्तानों में सफाई व्यवस्था, बिजली आपूर्ति, सड़कों का दुरुस्तीकरण सहित कई, विषयों पर जानकारी ली गयी। डीएम ने व्यवस्थाओं की जानकारी के बाद सभी व्यवस्थाएं रविवार शाम तक हर हाल में दुरुस्त करने के निर्देश दिये हैं। साथ ही डीएम ने हमारे चैनल के माध्यम से जनपदवासियों से सभी पर्व एक साथ मिलकर मनाने कि अपील भी की है।

ये भी पढ़ें : होली समेत आगामी त्योहारों को लेकर CM योगी ने दिए निर्देश, यहां पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें