Advertisement

UP: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, डबल डेकर बस पलटी, 14 लोग हुए घायल

Share
Advertisement

Uttar Pradesh: ऊसराहार थाना क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। दरअसल, दिल्ली से लखनऊ जा रही एक बस के ड्राइवर को झपकी आने के कारण उसने नियंत्रण खो दिया और बस पार्टीशन से टकराकर पलट गई। दुर्घटना के परिणामस्वरूप, 14 बस यात्री घायल हो गए।

Advertisement

यह है पूरा मामला

रविवार सुबह करीब छह बजे ऊसराहार थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर दिल्ली से लखनऊ जा रही डबल डेकर बस चालक को झपकी आने के कारण किमी 124 खरगुआ पर बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। बस पलटते ही चीख पुकार मच गई। सूचना मिलते ही कुदरैल एक्सप्रेस-वे और यूपीडा चौकी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बस में सवार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। घायलों को यूपीडा की एंबुलेंस से पीजीआई सैंफई ले जाया गया। बस में करीब 65 लोग सवार थे।

घटनास्थल पर पहुंचे कमांडर भरत

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले हड़िया निवासी ड्राइवर शंकर सिंह को झपकी आने से बस एक पार्टीशन से टकराकर पलट गई। हादसे में इमरान खान, अशफावेगम पत्नी इमरान खान, सुमन खान निवासी लालकुआं, शिखा पुत्री रतनलाल, सिद्धार्थनगर लखनऊ के रतनलाल पुत्र राधेश्याम, बाराबंकी के सैगा पुत्र नुरुल हसन, राजकुमार पुत्र हरनाथ पाल और बलिया के मूल निवासी अमरेश पाल समेत 14 लोग घायल हो गए। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलते ही कमांडर भरत मौके पर पहुंचे और बाकी यात्रियों को दूसरे वाहनों से उनके गंतव्य तक भेजा गया और बस को हटाकर चौपला यार्ड में खड़ा किया गया।

थानाध्यक्ष ऊसराहार विवेक कुमार सिंह ने बताया कि बस चालक को झपकी आने से बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। जिससे 14 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें सैफई भिजवाया गया और बस को हटवाकर चौपला भिजवाया गया है।

ये भी पढ़ें: नैमिषारण्य पहुंचे CM योगी आदित्यनाथ, विकास परियोजनाओं की करेंगे समीक्षा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें