Advertisement

UP: भाजपा के झूठे वादों और पूंजीपरस्त नीतियों से देश को बचाना, अखिलेश बोले- सरकार की नीतियां जनविरोधी

UP

UP

Share
Advertisement

UP: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से आज समाजवादी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय लखनऊ में पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों के उद्यमियों ने भेंट की और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम औद्योगिक इकाइयों की संगठित संस्था इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आई.आई.ए.) की ओर से ज्ञापन सौंपा।

Advertisement

अखिलेश यादव ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि लघु, मध्यम एवं सूक्ष्म श्रेणी की औद्योगिक इकाइयां बिना सरकारी सहयोग के पूरी क्षमता से नहीं चल सकती है। प्रदेश में 9 हजार से अधिक इकाइयां है। बहुराष्ट्रीय कम्पनियों के आगे छोटी मध्यम इकाइयों को तमाम चुनौतियों से जूझना पड़ता है। चीन ने हमारे बाजार पर कब्जा कर लिया है।

किसान और व्यापारी के सहयोग से ही बेरोजगारी का समाधान

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियां जनविरोधी हैं। भाजपा की नीतियों से पूंजी घराने ही फायदा पाते हैं। बड़े उद्योगपतियों का 15 लाख करोड़ रूपए का कर्ज माफ कर दिया गया, लेकिन किसानों और गरीबों का कर्ज माफ नहीं किया गया। छोटी व मध्यम इकाइयों को अगर मदद दी जाती तो 90 प्रतिशत से ज्यादा रोजगार सृजित हो जाता। किसान और व्यापारी के सहयोग से ही बेरोजगारी का समाधान हो सकता है।

नीति और नियत दोनों से वर्तमान समस्याओं का हल नहीं

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में महंगाई और भ्रष्टाचार बेलगाम है। विकास अवरुद्ध है। समाजवादी सरकार में विद्युत व्यवस्था में व्यापक सुधार हुआ था। विद्युत उत्पादन की इकाइयां स्थापित की गई थी जबकि भाजपा सरकार में एक भी यूनिट बिजली का उत्पादन नहीं किया गया है और बिजली का बिल दुगना से ज्यादा कर दिया गया है। भाजपा की नीति और नियत दोनों से वर्तमान समस्याओं का हल नहीं हो सकता है।

व्यापारी और उद्यमी समाजवादी पार्टी पीडीए इंडिया गठबंधन को जिताने में करेंगे मदद

अखिलेश यादव ने कहा कि सशक्त राष्ट्र का रास्ता प्रगति और विकास से बनता है। पांच ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने का शोर तो बहुत है क्या उसके लिए अपेक्षित नीतियां बनायी गई है। उत्तर प्रदेश में भी एक ट्रिलियन इकोनॉमी बनाने का दावा तो बहुत किया जा रहा है जबकि इसके लिए कोई रोडमैप नहीं दिख रहा है। भाजपा के झूठे वादों और पूंजीपरस्त नीतियों से देश को बचाना है। इलेक्टोरल बांड के जरिए भाजपा ने वसूली की है। लोकसभा चुनाव में व्यापारी और उद्यमी अपनी पूरी ताकत समाजवादी पार्टी पीडीए इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को जिताने में मदद करेंगे।

औद्योगिक क्षेत्र में अटल आवासीय विद्यालय खोले जाने की मांग की गई

जौनपुर के सतहरिया औद्योगिक विकास प्राधिकरण (सीडी) जौनपुर की समस्याओं पर सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि इसकी स्थापना नोएडा के साथ हुई थी। नोएडा में जमीनों को फ्रीहोल्ड कर दिया गया, उसी तर्ज पर सीडा की जमीनों को भी फ्रीहोल्ड किया जाए। उद्योग चलाने के लिए 132 केवी सब स्टेशन की स्थापना की जाए तथा खंडो में औद्योगिक इकायों को सस्ती दर पर जमीन दी जाए। ज्ञापन में सतहरिया औद्योगिक क्षेत्र में सीएचसी केन्द्र में ट्रामा सेंटर स्थापित करने, सीडा विस्तार के लिए भूमि अधिग्रहण करने तथा औद्योगिक क्षेत्र में अटल आवासीय विद्यालय खोले जाने की मांग की गई है।

आई.आई.ए. प्रतिनिधिमण्डल ने अखिलेश यादव का अभिनंदन किया। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आई.आई.ए.) के प्रतिनिधिमण्डल में बृजेश कुमार यादव अध्यक्ष, मोहम्मद सुहेल एवं आशीष यादव उपाध्यक्ष, गुलाब पाण्डेय महासचिव, शत्रुहन मौर्य कोषाध्यक्ष एवं अरविन्द मौर्य सचिव शामिल थे।

यह भी पढ़ें: UP: रामपुर में आजम खान के करीबी असीम राजा का पर्चा खारिज, सपा प्रत्याशी नदवी बोले- सब एक साथ लड़ेंगे चुनाव

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *