Advertisement

UP: जालौन में पुलिस ने बजरंग दल कार्यकर्ताओं के ऊपर किया लाठी चार्ज, जमकर भांजी लाठियां

Share
Advertisement

कर्नाटक में आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को कांग्रेस पार्टी ने अपना एक घोषणा पत्र जारी किया था। जिसमें पार्टी ने राष्ट्रवादी संगठन बजरंग दल और PFI जैसे आतंकी संगठनों को बंद करने की मांग की थी। कांग्रेस पार्टी ने कहा था कि PFI एक राष्ट्र विरोधी आतंकी संगठन हैं और इसकी आतंकी संगठनों में संलिप्त पाई जाती है। वहीं कांग्रेस पार्टी के इस विवादित घोषणा पत्र पर बजरंग दल ने नाराजगी जाहिर की और आज जालौन में कांग्रेस पार्टी कार्यालय में हनुमान चालीसा पढ़ने की धमकी दी थी

Advertisement

दरअसल, कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं और कांग्रेस पार्टी की तरफ से वहां पर एक घोषणा पत्र जारी किया गया है। यहां पर कांग्रेस पार्टी की तरफ से एक मेनिफेस्टो जारी किया गया हैं। जिसमें उन्होंने बजरंग दल की तुलना पीएफआई जैसे आतंकी संगठन से कर दी थी। जिसके बाद से बजरंग दल भड़क गया और कांग्रेस पार्टी के खिलाफ कार्यालय में हनुमान चालीसा पढ़ने की धमकी दी गई थी। जालौन में शुक्रवार की सुबह से कांग्रेस पार्टी कार्यालय में भारी पुलिस बल तैनात हालांकि इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच तीखी झड़प भी हुई। जब इसके बाद भी बजरंग दल कार्यकर्ता नही माने तो पुलिस ने लाठी चार्ज करते हुए लाठियां भांजना शुरू कर दिया।

बता दे कि कांग्रेस पार्टी कार्यालय में शुक्रवार को भारी पुलिस बल तैनात रहा। इसके मद्देनजर बजरंग दल के कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय के अंदर नहीं घुस सके। इसके बाद उन्होंने हनुमान मंदिर पर हनुमान चालीसा का पाठ किया और इसके बाद बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी खुद एक आतंकी संगठन हैं और यह हिंदू देवताओं में विश्वास नहीं करती है। कांग्रेसियों के दिमाग में आतंकवाद पनप रहा है और कांग्रेस से बड़ा कोई आतंकवादी नहीं है। बजरंग दल की तुलना पीएफआई जैसे संगठनों से करने का मतलब यह है कि कांग्रेसियों के दिमाग में जहर भरा हुआ है। कांग्रेस इसी एजेंट हैं और देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहते हैं। लव जिहाद और आतंकी गतिविधियों का बजरंग दल विरोध करता है। ऐसे पवित्र संगठन पर बैन लगाने का मतलब है कि यह पार्टी राक्षस प्रवृति की हो गई है।

कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष दीपांशु समाधिया ने बताया कि बजरंग दल की तरफ से सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा था। बजरंग दल के द्वारा कांग्रेस कार्यालय का घेराव कर हनुमान चालीसा पढ़ने की बात एसपी जालौन को बताई थी इसके बाद उन्होंने आश्वासन दिया था कि पुलिस प्रशासन की तरफ से पूरी मदद की जायेगी। वहीं, कांग्रेस पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष को भी इसकी जानकारी दी गई थी और बात हनुमान चालीसा की है तो बजरंग दल के कार्यकर्ता मुझे बताएं मैं उनके साथ मंदिर में बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करूंगा।

कांग्रेस दफ्तर में हनुमान चालीसा पढ़ने की बात को लेकर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रही। बजरंग दल कांग्रेस दफ्तर में घुसने को लेकर वहीं पुलिस ने वेरी गेटिंग के साथ उनकी घेरा बंदी कर ली थी हालांकि इस दौरान काफी तीखी सड़क हुई बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पोस्टर भी चलाईं और जमकर नारेबाजी की।

वहीं, पूरे मामले में अपर पुलिस अधीक्षक आज बजरंग दल द्वारा कांग्रेस पार्टी कार्यालय में मैं जाकर विरोध प्रदर्शन करने का प्रोग्राम था पुलिस प्रशासन ने बजरंग दल के पदाधिकारी से बात की, कि दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं में आपस में टकराव न हो इसके लिए एक निश्चित स्थान तय किया गया था। वहां पर रोलिंग बैरियर वगैरह लगाए गए थे। इस दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ता उत्साहित होकर रोलिंग बैरियर को पार कर दिया। जिसे पुलिस बलपूर्वक वापस स्थान पर ले आई।

ये भी पढ़ें: UP: बृजभूषण शरण सिंह सपा में होंगे शामिल? इस दांव ने बढ़ाई हलचल

रिपोर्ट – संदीप शर्मा, अंकुर श्रीवास्तव, जालौन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *