Advertisement

मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने गई महिला के साथ हुआ ये…

eye surgery

eye surgery

Share
Advertisement

मुजफ्फरपुर में मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने गई वृद्ध महिला की आँख की रोशनी ही चली गई। मामले में चिकित्सकीय विभाग को एक शिकायती पत्र सौंपा गया है। विभाग द्वारा मामले की जांच कर रही है। पीड़ित महिला लगातार अस्पताल के चक्कर काटती रही लेकिन सुनवाई नहीं हो सकी।

Advertisement

आँख में दर्द फिर धीरे-धीरे कम होने लगी रोशनी

अहियापुर के अखाड़ाघआट में एक निजी आँखों का अस्पताल है। यहां कुछ महीनों पहले सीतामढ़ी के गोविंद पितौझिया गांव निवासी रुक्मणी देवी ने अपनी दाईं आँख में हो रहे मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराया। रुक्मणी का कहना है कि उसने ऑपरेशन के लिए अस्पताल में 10 हजार रुपये जमा किए। ऑपरेशन के कुछ दिन बाद उसकी इस आँख में दर्द होने लगा और धीरे-धीरे आँख की रोशनी कम हो गई। डॉक्टर की परामर्श के बाद दवाएं चलीं लेकिन लाभ नहीं हुआ। महिला का आरोप है कि बाद में इलाज के नाम पर अस्पताल में टालमटोल होने लगी और आँख की रोशनी चली गई। महिला का आरोप है कि उसकी दाईं आँख का ऑपरेशन अस्पताल के पैरामेडिकल स्टाफ या कंपाउंडर से कराया गया है। लोगों का कहना है कि पहले भी तकरीबन आठ से नौ मरीजों के साथ ऐसा हो चुका है। चिकित्सकीय विभाग मामले की जांच कर रहा है।

रिपोर्ट:मुकेश ठाकुर, मुजफ्फरपुर, बिहार

ये भी पढ़ें:ISRO ने आदित्य L1 सैटेलाइट की ऑर्बिट तीसरी बार बढ़ाई”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें