Advertisement
State

Darbhanga: करोड़ों के आभूषण गायब होने से दरभंगा राज परिवार में खलबली

Share
Advertisement

Theft of Jewelry: दरभंगा राज परिवार में खलबली है। दरअसल इस परिवार दवारा संचालित ट्रस्ट के 108 मंदिरों के करोड़ों के आभूषण गायब होने की सूचना है। मामला राज परिवार द्वारा संचालित कामेश्वर रिलीजियस ट्रस्ट से जुड़ा है। इस ट्रस्ट के 108 मंदिरों के देवी-देवताओं के बहुमूल्य जेवरात भारतीय स्टेट बैंक के बोल्ट से गायब होने की सूचना है। आनन फानन में दरभंगा महाराज सर कामेश्वर सिंह के पौत्र कुमार कपिलेश्वर सिंह ने इस बात की लिखित सूचना विश्वविद्यालय थाना में की।

Advertisement

ट्रस्ट मैनेजर सहित एक अन्य पर आरोप

आवेदन मिलते ही दरभंगा पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए ट्रस्ट के मैनेजर विष्णु कुमार मिश्र एवं उदय नाथ झा को गिरफ्तार कर पूछताछ की। जिसके बाद गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर दरभंगा टावर स्थित स्वर्ण व्यवसाई शत्रुघ्न लाल को गिरफ्तार कर गायब सामान को जब्त कर पुलिस कारवाई में जुट गई है।

कपिलेश्वर सिंह ने दिया आवेदन

कपिलेश्वर सिंह ने अपने आवेदन में कहा है कि उदयनाथ झा उर्फ विष्णु और कामेश्वर रिलिजियस ट्रस्ट के प्रबंधक केदारनाथ मिश्र एवं अन्य द्वारा साजिश कर उक्त बोल्ट में रखे गए जेवरातों को निकालकर बेच दिया गया है। साथ ही यह भी जानकारी मिली है कि इस घटना को 15 से 20 दिन पहले ही अंजाम दिया गया है। उन्होंने कहा ट्रस्ट से जुड़ी महारानी अब काफी वृद्ध हो चुकी है। जिसके कारण वे अपने होशो हवास में प्रायः नहीं रहती हैं। जिसका नाजायज फायदा उठाकर उदयनाथ झा ने कामेश्वर रिलिजियस ट्रस्ट के देवी देवताओं के मंदिर के करोड़ों की बेशकीमती संपत्ति को बेच दिया है।

दोषियों को उचित सजा की अपील

कपिलेश्वर सिंह ने अपने आवेदन में कहा है कि कामेश्वर रिलिजियस ट्रस्ट के बायोलॉज के अनुसार यदि ट्रस्ट जिसकी वर्तमान में एकमात्र ट्रस्टी महारानी हैं, द्वारा सही ढंग से कामेश्वर रिलिजियस ट्रस्ट का कार्य नहीं किया जाता है तो राज परिवार के किसी भी पुरुष सदस्य द्वारा इस मामले को उठाया जा सकता है और इसी नियम के तहत में जिला प्रशासन को सूचना दे रहा हूं। ताकि देवी देवताओं के बहुमुल्य जेवरातों की बरामदगी की जा सके और दोषियों को उचित सजा मिल सके।

एसबीआई लॉकर में रखे थे

कुमार कपिलेश्वर सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमलोग का एक ट्रस्ट हैं। जिसे सर कामेश्वर सिंह ने बनाया था। जिसके अंदर 108 मंदिर पूरे विश्व में बनाए गए हैं। जिसके अंदर मंदिर, पोखर, जमीन और ऑर्नेमेंट्स भी हैं। ऑर्नेमेंट्स को ट्रस्ट के ट्रस्टीज द्वारा SBI के लॉकर में रख दिया गया था। मुझे पता चला की मैनेजर और उदय नाथ झा ने लॉकर खोलकर आभूषण निकालकर बेच दिए गए हैं। सूचना मिलने के बाद मैं दरभंगा आया हूँ।

सीबीआई जांच की मांग

उन्होंने कहा, मेनेजर से बात की तो उन्होंने स्वीकार किया है की मुझे उदय नारायण झा ने कहा था। जिसके बाद मैने FIR करने के लिए आवदेन दिया है। वही उन्होंने कहा की ये बहुत बड़ा घोटाला है। इसमें सीबीआई जांच होनी चाहिए। ED इंक्वायरी होना चाहिए।

पुलिस कार्रवाई में काफी आभूषण बरामद

वही सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया की यूनिवर्सिटी थाना मे दरभंगा राज परिवार के कपिलेश्वर सिंह के द्वारा मामला दर्ज कराया गया है। मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल ही पूछताछ की गई और तकनीकी अनुसंधान करते हुए रेड की गई। मामले के दर्ज होने के एक घंटे के भीतर काफी मात्रा में जो माल बेचा गया था वो बरामद हुआ है। एक स्वर्णकार को हिरासत में लिया गया है। और पूछताछ की जा रही है। अभी 3 लोग गिरफ्तार हुए हैं। बाकी मामले की जांच की जा रही है।

रिपोर्टः रवि झा, संवाददाता, दरभंगा, बिहार

यह भी पढ़ें:   Bihar: बापू के बताए रास्तों का अनुसरण ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि- उपेंद्र कुशवाहा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।

Recent Posts

Advertisement

Bihar News: 28 मई को बिहार के दौरे पर रहेंगे CM योगी, पांच जनसभाओं को करेंगे संबोधित

Bihar news: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को पांच जनसभाओं को संबोधित करेंगे।…

May 27, 2024

Bihar: गरीबी का ‘ग’ और महंगाई का ‘म’ नहीं बोलेते PM मोदी- तेजस्वी यादव

Rahul and Tejashwi in Bakhtiarpur:  पटना के बख्तियारपुर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और कांग्रेस सांसद…

May 27, 2024

माफिया मिट्टी में मिले तो यूपी में आने लगा लाखों करोड़ का निवेश : CM योगी

CM Yogi In Ghazipur: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि यूपी से माफिया का…

May 27, 2024

बेटियों और महिलाओं को घरों में कैद करने की साजिश कर रहा इंडी गठबंधन- CM योगी

CM Yogi in Mau: इंडी गठबंधन से सावधान रहने की जरुरत है. ये कहते हैं…

May 27, 2024

Bihar: इलाज के दौरान महिला की मौत, आक्रोशित लोगों ने नर्स को पांचवीं मंजिल से नीचे फेंका

Crime in Nalanda: नालंदा में एक अस्पताल में महिला की इलाज के दौरान मौत हो…

May 27, 2024

Bihar: अगली साल 10 लाख लोगों को देंगे नौकरी- सीएम नीतीश कुमार

CM Nitish in Nalanda:  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को नालंदा लोकसभा क्षेत्र के हिलसा…

May 27, 2024

This website uses cookies.