पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन के बाद एयर शो में दिखी विमानों की गर्जना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को सुल्तानपुर में 341 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया।
इस मौक़े पर 3.2 किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी पर सी130जे सुपर हर्क्युलिस विमान समेत जेगुआर, मिराज 2000, मीडियम ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ़्ट एएन-32 जैसे विमानों ने भी लैंडिंग की।
इसके अलावा आसमान में सुखोई लड़ाकू विमान ने एयर शो के दौरान कलाबाज़ियां दिखाईं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सी130जे सुपर हर्क्युलस विमान में ही सवार होकर एक्सप्रेसवे पहुंचे थे।