पिता ने अपने मुंह से सांस देकर बचाई लाडले बेटे की जान

bihar
इसमें कोई शक नहीं है कि पिता और बेटे का रिश्ता बहुत ही खास होता है। ऐसा भी है कि पिता अपने बेटे का सबसे अच्छा दोस्त होता है। हालाकि आजकल की व्यस्त जिंदगी की वजह से परिवार में पिता- बेटे अपने प्यार को जाहिर नही कर पाते है। लेकिन आरा से एक ऐसी तस्वीर देखने को मिली है जो पिता-बेटे के प्रेम को बखूबी दर्शाती है। ये पूरा मामला शनिवार देर रात आरा सदर अस्पताल का है। जहां पिता ने अपने बेटे की तबीयत ज्यादा खराब देख अपने मुंह से ही आक्सीजन देना शुरू कर दिया। पिता-बेटे के बीच का ये अटूट प्रेम देख अस्पतालकर्मी भी चौक गए। और बीमार बेटे के इलाज में जुट गए। ऐसा करने पर युवक की जान आखिरकार बच ही गई।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, ये मामला आरा शहर के भलूहीपुर मुहल्ला निवासी संतोष कुमार के 18 साल के बेटे का है बेटे कृष्णा कुमार ने मोहल्ले के एक मंदिर में महाशिवरात्रि के मौके पर आयोजित भंडारा खा लिया था। उसके थोड़ी देर बाद ही कृष्णा की तबीयत खराब हो गई। बेटे के पिता संतोष कुमार जल्द से जल्द उसको आरा सदर अस्पताल लेकर पहुंचे
स्वास्थ्यकर्मी भी हुए भावुक
ऐसे मेंबेटे को सांस लेने में बहुत ज्याद तकलीफ हो रही थी। अस्पताल के ओटी में मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों ने उसे तत्काल ऑक्सीजन मुहैया करावा दी।, लेकिन तभी पिता ने अपने बीमार बेटे की जान बचाने के लिए अपने मुंह से ही ऑक्सीजन दे दी। इस पूरे वाक्य को देख कर स्वास्थ्यकर्मियों की आंखे नम हो गई। पिता के साथ युवक के चाचा भी युवक को आक्सीजन देते रहे। करीब दो घंटे तक आक्सीजन देने और डाक्टरों के इलाज से आखिरकार युवक की जान बच ही गई।
ये भी पढ़े: MP NEWS: नरसिंहपुर में बस पलटने से तीन लोगों की मौत, 24 घायल